तमिलनाडु निकाय चुनाव : जीत की राह पर द्रमुक; अन्नाद्रमुक को झटका

By भाषा | Updated: October 13, 2021 00:41 IST2021-10-13T00:41:16+5:302021-10-13T00:41:16+5:30

Tamil Nadu civic polls: DMK on the road to victory; blow to AIADMK | तमिलनाडु निकाय चुनाव : जीत की राह पर द्रमुक; अन्नाद्रमुक को झटका

तमिलनाडु निकाय चुनाव : जीत की राह पर द्रमुक; अन्नाद्रमुक को झटका

चेन्नई, 12 अक्टूबर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को नौ जिलों में स्थानीय निकाय चुनावों में जीत मिलती दिख रही है जिसके लिए दो चरणों में छह और नौ अक्टूबर को मतदान हुआ था।

दो चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई। विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) को झटका लगा है। मतगणना रुझानों के अनुसार, मुख्य विपक्षी पार्टी कई जगहों पर सत्तारूढ़ द्रमुक से पीछे है। द्रमुक 140 जिला पंचायत वार्डों में से कम से कम 88 सीटों पर अन्नाद्रमुक से आगे है जबकि विपक्षी दल दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

छह अक्टूबर को 39 यूनियन में मतदान हुआ था, जबकि शेष 35 यूनियन में नौ अक्टूबर को कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपथुर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों में मतदान हुआ। राज्य में 140 जिला पंचायत वार्ड सदस्यों, 74 पंचायत यूनियन, 1,381 पंचायत यूनियन वार्ड सदस्यों, 2,901 ग्राम पंचायत अध्यक्षों और 22,581 ग्राम पंचायत वार्ड पार्षदों सहित 27,003 पदों को भरने के लिए चुनाव हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu civic polls: DMK on the road to victory; blow to AIADMK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे