तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल का किराया 20 रुपये घटाया, नये किराये 22 फरवरी से लागू

By भाषा | Published: February 20, 2021 05:23 PM2021-02-20T17:23:56+5:302021-02-20T17:23:56+5:30

Tamil Nadu Chief Minister reduced Metro Rail fare by Rs 20, new fares apply from February 22 | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल का किराया 20 रुपये घटाया, नये किराये 22 फरवरी से लागू

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल का किराया 20 रुपये घटाया, नये किराये 22 फरवरी से लागू

चेन्नई, 20 फरवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शनिवार को चेन्नई मेट्रो रेल में यात्रा के लिए अधिकतम किराया को 20 रुपये कम करने की घोषणा की, इस प्रकार से पूर्ण लाइन की यात्रा का किराया वर्तमान के 70 रुपये से घटकर 50 रुपये हो गया।

सीएमआरएल (चेन्नई मेट्रो) का नया किराया 22 फरवरी से लागू होगा।

नई किराया संरचना के अनुसार, यात्रियों को दो किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होगा, दो से पांच किमी की दूरी के लिए किराया 20 रुपये होगा जबकि 5 से 12 किमी की दूरी की यात्रा करने के लिए किराया 30 रुपये होगा।

यात्रियों को 12 से 21 किमी के बीच की दूरी के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा और 21 किमी से अधिक (32 किमी तक) का किराया 50 रुपये निर्धारित किया गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि क्यूआर कोड या सीएमआरएल स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर टिकट बुक करने वालों को किराया में 20 प्रतिशत और छूट प्रदान की जाएगी।

पलानीस्वामी ने बयान में कहा, "लोगों की मांगों को स्वीकार करते हुए कि सीएमआरएल सेवा को और बढ़ाने के लिए मेट्रो रेल किराए में कमी की जानी चाहिए, सरकार ने लोगों की भलाई के लिए किराए में कटौती की घोषणा की है।"

उन्होंने बताया कि सीएमआरएल के फेज-1 के 45 किमी के स्ट्रेच के लिए 100 रुपये के दैनिक पास पर ही यात्री अब वन्नारपेट से विम्को नगर तक की नौ किमी की अतिरिक्त यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।

इसी तरह, मासिक पास का उपयोग करने वाले लोग नई विस्तारित लाइन तक 2,500 रुपये के मौजूदा किराए पर ही विम्को नगर तक जा सकते हैं।

इसके अलावा, उन्होंने रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों के दिन यात्रियों के लिए दैनिक टिकट (दैनिक पास के लिए नहीं) पर 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Chief Minister reduced Metro Rail fare by Rs 20, new fares apply from February 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे