तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने नीतीश कुमार को सफल कार्यकाल की बधाई दी
By भाषा | Updated: November 16, 2020 18:15 IST2020-11-16T18:15:19+5:302020-11-16T18:15:19+5:30

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने नीतीश कुमार को सफल कार्यकाल की बधाई दी
चेन्नई, 16 नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगातार चौथे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर सोमवार को बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की।
नीतीश कुमार को भेजे गए बधाई संदेश में पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में रिकॉर्ड चौथी बार (कार्यकाल) शपथ ग्रहण करने पर मैं आपको बधाई देता हूं और आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।’’
जद(यू) प्रमुख कुमार ने दो दशक में सातवीं बार सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
कुमार (69 वर्षीय) ने पटना में आयोजित एक समारोह के दौरान आज लगातार चौथे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।