चेन्नई, 1 अक्टूबर: तमिलनाडु में नौसेना का हेलीकॉप्टर चेतक सीएच 442 सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा राजाली में सुबह ट्रेनिंग के दौरान हुआ।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हेलीकॉप्टर के आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इसमें सवार सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही नौसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल अभी हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। अभी और विवरण की प्रतीक्षा है।