तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः चेन्नई में अमित शाह, गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा, पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी शंखनाद करेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2025 12:24 IST2025-04-11T12:22:54+5:302025-04-11T12:24:08+5:30

Tamil Nadu Assembly Elections 2026: तमिलनाडु के राष्ट्रीय सह-प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी समेत राज्य भाजपा के कई नेताओं ने यहां हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया था।

Tamil Nadu Assembly Elections 2026 live Amit Shah in Chennai discuss alliance possibilities sound election bugle holding meeting officials | तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः चेन्नई में अमित शाह, गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा, पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी शंखनाद करेंगे

file photo

Highlightsअगले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रहे हैं।द्रमुक के झूठे प्रचार पर भी अपनी बात रख सकते हैं।के. अन्नामलाई अपना पद पर बने रहेंगे या नहीं।

चेन्नईः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चेन्नई में हैं और वह 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। पार्टी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शाह एक अहम बैठक के लिए बृहस्पतिवार रात यहां पहुंचे और उनके तमिलनाडु में पार्टी के कामकाज की समीक्षा करने और राज्य में गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्मीद है। भाजपा की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, "हम अगले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रहे हैं।

आम तौर पर हम चुनाव से एक साल पहले अपना प्रारंभिक काम शुरू कर देते हैं और शाह का दौरा हमें प्रोत्साहन देगा।’’ पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोयंबटूर दक्षिण से विधायक वनाथी श्रीनिवासन ने कहा कि अपने एक दिवसीय दौरे में शाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के खिलाफ सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के झूठे प्रचार पर भी अपनी बात रख सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या शाह के दौरे से राज्य में गठबंधन मजबूत होगा, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन पर निर्णय की घोषणा पार्टी नेतृत्व द्वारा ही की जाएगी। बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के राष्ट्रीय सह-प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी समेत राज्य भाजपा के कई नेताओं ने यहां हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया था।

रेड्डी ने कहा, ‘‘ उनकी उपस्थिति कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तमिलनाडु के विकास के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करती है।’’ उनके दौरे के साथ ही, राज्य इकाई ने पदाधिकारियों की नयी टीम के चुनाव के अंतिम चरण के तहत पार्टी अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवारों से आवेदन आज आमंत्रित किए हैं। शनिवार को नतीजों की घोषणा की जाएगी, तब तक यह रहस्य रहेगा कि मौजूदा प्रमुख के. अन्नामलाई अपना पद पर बने रहेंगे या नहीं।

Web Title: Tamil Nadu Assembly Elections 2026 live Amit Shah in Chennai discuss alliance possibilities sound election bugle holding meeting officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे