मधुमेह विज्ञान, पोषण और चयापचय पर पाठ्यक्रम शुरू करने में तमिलनाडु की केंद्र से हस्तक्षेप की अपील

By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:01 IST2021-12-12T19:01:50+5:302021-12-12T19:01:50+5:30

Tamil Nadu appeals to the Center for intervention in starting courses on diabetes science, nutrition and metabolism | मधुमेह विज्ञान, पोषण और चयापचय पर पाठ्यक्रम शुरू करने में तमिलनाडु की केंद्र से हस्तक्षेप की अपील

मधुमेह विज्ञान, पोषण और चयापचय पर पाठ्यक्रम शुरू करने में तमिलनाडु की केंद्र से हस्तक्षेप की अपील

चेन्नई, 12 दिसंबर तमिलनाडु ने रविवार को केंद्र से देश में पेशेवर स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से मधुमेह विज्ञान, पोषण और 'मेटाबॉलिज्म' (चयापचय) पर एक नया पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया।

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे पत्र में कहा कि मधुमेह मेलिटस एक पुराना मेटाबॉलिक विकार है, जिसके चलते सरकार और व्यक्ति दोनों के स्वास्थ्य व्यय पर बोझ बढ़ता है।

उन्होंने कहा, ''एक एमडी (मधुमेह, पोषण और चयापचय) पाठ्यक्रम शुरू करने से इस क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं की संख्या में वृद्धि होगी। इससे राज्य और देश में स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में मधुमेह देखभाल इकाइयां बनाने की राज्य और केंद्र सरकार की नीति के सफल कार्यान्वयन में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu appeals to the Center for intervention in starting courses on diabetes science, nutrition and metabolism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे