आपूर्ति में अनिश्चितता को लेकर तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर ने टीकाकरण शुरू करने की योजना टाली

By भाषा | Updated: April 30, 2021 16:31 IST2021-04-30T16:31:25+5:302021-04-30T16:31:25+5:30

Tamil Nadu and Jammu and Kashmir postpone plans to start vaccination due to uncertainty in supply | आपूर्ति में अनिश्चितता को लेकर तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर ने टीकाकरण शुरू करने की योजना टाली

आपूर्ति में अनिश्चितता को लेकर तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर ने टीकाकरण शुरू करने की योजना टाली

चेन्नई, श्रीनगर, 30 अप्रैल कोविड-19 टीका की आपूर्ति पर अनिश्चितता के बीच तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर की सरकार ने शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का एक मई से होने वाला व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया है।

तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार वर्तमान स्टॉक के साथ पहले से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम को जारी रखेगी।

देश में कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण शनिवार से शुरू होने वाला है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘कल तक इंतजार करने (और लोगों को निराश करने) के बजाय मैं (अभी) स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि तमिलनाडु ने जो डेढ़ करोड़ टीके की खुराक मांगी थी, वह कब पहुंचेगी इस बारे में अनिश्चितता है।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार को टीकों की मांग पर अभी तक केंद्र से कोई जवाब नहीं मिला है।

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को कवर करने की उम्मीद से कोविड-19 टीके की डेढ़ करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिए थे।

राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘लेकिन हमें नहीं पता कि कितना और कब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक आपूर्ति करेंगे।’’

वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 टीके की कमी के बीच शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 18 से 45 वर्ष तक के लोगों के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू नहीं हो पाएगा।

इसने कहा कि टीका की आपूर्ति मिलने के बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के वित्तीय आयुक्त अटल डुलू ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 20 मई तक टीका मिलने की उम्मीद है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विटर पर कहा, ‘‘18 से 45 वर्ष उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण के लिए कोविन पर पंजीकरण शुरू हो गया है लेकिन वास्तव में एक मई 2021 से टीकाकरण नहीं होगा। टीका की आपूर्ति होते ही नई तारीख की घोषणा करने के बाद इसकी शुरुआत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu and Jammu and Kashmir postpone plans to start vaccination due to uncertainty in supply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे