चेन्नई, चार नवंबर पुलिस ने 14 वर्षीय किशोरी से बलात्कार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। किशोरी कुछ दिन पहले लापता हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों ने एक नवंबर से उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी, जिस सिलसिले में शुरू की गई जांच में पाया गया कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाला 21 वर्षीय एक युवक उसे अपने साथ ले गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसला कर उसे मंगलसूत्र पहना दिया और बाद में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे जेल भेजा दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।