तमिलनाडु: खेलते-खेलते 25 मीटर गहरे बोरवेल में जा गिरा 2 साल का मासूम, 16 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By स्वाति सिंह | Published: October 26, 2019 01:10 PM2019-10-26T13:10:24+5:302019-10-26T13:10:24+5:30

ट्यूब में गिरे दो साल के मासूम का नाम सुजीत है। यह शुक्रवार शाम 5 बजे खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा। बच्चे को निकालने में राहत और बचाव की पूरी टीम लगी है।खबरों कि मानें तो रेस्क्यू की के लिए अगले 15 घंटे बेहद अहम हैं।

Tamil Nadu: 2-year-old boy drowned in 25 meter deep borewell while playing, rescue operation continues for 16 hours | तमिलनाडु: खेलते-खेलते 25 मीटर गहरे बोरवेल में जा गिरा 2 साल का मासूम, 16 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ट्यूब में गिरे दो साल के मासूम का नाम सुजीत है।

Highlightsएक दो साल का बच्चा 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का काम जारी है।दो साल का बच्चा ट्यूब से भी नीचे गिरकर लगभग 90 फीट पर अटक गया है।

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक दो साल का बच्चा 30 मीटर गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का काम जारी है। बता दें कि बच्चा शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे बोरवेल में गिर गया था। दो साल का बच्चा ट्यूब से भी नीचे गिरकर लगभग 90 फीट पर अटक गया है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजया भास्कर कहा कि हम बोरवेल के अंदर अधिकतम ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे प्रयासों के बावजूद हम उसे उठा नहीं पा रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुबह से हम उसकी आवाज नहीं सुन सकते। बचाव दल रास्ते में हैं।

ट्यूब में गिरे दो साल के मासूम का नाम सुजीत है। शुक्रवार शाम 5 बजे खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा। बच्चे को निकालने में राहत और बचाव की पूरी टीम लगी है।खबरों कि मानें तो रेस्क्यू की के लिए अगले 15 घंटे बेहद अहम हैं। मासूम सुजीत को निकालने में तमिलनाडु सरकार भी जुटी हुई है। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर और पर्यटन मंत्री वल्लामंडी नटराजन मौके पर मौजूद हैं।

दमकल विभाग और अन्य लोग शुक्रवार शाम से ही बचाव का प्रयास कर रहे हैं। शुरुआत में बच्चे तक पहुंचने के लिए बोरवेल के पास गड्ढा खोदने के लिए मशीनों को काम पर लगाया गया लेकिन इलाका चट्टानी होने के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया। इसे तोड़ने के प्रयास से कंपन पैदा होती है, जो बोरवेल के अंदर मिट्टी को धकेल सकती है, जिससे बच्चा और अधिक गहराई में पहुंच सकता है।

Web Title: Tamil Nadu: 2-year-old boy drowned in 25 meter deep borewell while playing, rescue operation continues for 16 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे