तमिलनाडु: अब तक 104 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Published: December 22, 2021 08:12 PM2021-12-22T20:12:22+5:302021-12-22T20:12:22+5:30

Tamil Nadu: 104 international travelers found infected with corona virus so far | तमिलनाडु: अब तक 104 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

तमिलनाडु: अब तक 104 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

चेन्नई, 22 दिसंबर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा कि राज्य में अब तक 104 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमे से 82 में वायरस के ''एस जीन ड्रॉप'' की पहचान की गई।

उन्होंने कहा कि ऐसे 82 नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए बेंगलुरु की प्रयोगशाला में भेजा गया है ताकि इनमें वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पता लगाया जा सके।

पिछले सप्ताह नमूनों को प्रयोगशाला भेजे जाने के बीच मंत्री ने कहा कि विभाग को 13 नमूनों के नतीजे मिल चुके हैं, जिनमें से एक नमूने में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की जबकि आठ में डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है।

तमिलनाडु ने 15 दिसंबर को अपने यहां ओमीक्रोन का पहला मरीज सामने आने की जानकारी दी थी जोकि नाइजीरिया से पहुंचा 47 वर्षीय व्यक्ति था।

इस बीच, मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ाने के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया। फिलहाल, जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के नमूनों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: 104 international travelers found infected with corona virus so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे