तमिल फिल्मों के गीतकार पुलामैपिथन का निधन

By भाषा | Updated: September 8, 2021 19:47 IST2021-09-08T19:47:56+5:302021-09-08T19:47:56+5:30

Tamil film lyricist Pulamapithan passes away | तमिल फिल्मों के गीतकार पुलामैपिथन का निधन

तमिल फिल्मों के गीतकार पुलामैपिथन का निधन

चेन्नई, आठ सितंबर तमिल फिल्मों के गीतकार एवं कवि पुलामैपिथन का बुधवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे और आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे।

पुलामैपिथन ने पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन, 'शिवाजी' गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन जैसी दिग्गज हस्तियों के लिए गीत लिखे थे।

कवि पुलामैपिथन तमिलनाडु विधान परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे थे। उन्हें 31 अगस्त को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पुलामैपिथन की हालत बिगड़ती गई और बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ पन्नीरसेल्वम और सह-संयोजक के पलानीस्वामी के अलावा अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेताओं ने पुलामैपिथन के निधन पर शोक जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil film lyricist Pulamapithan passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे