न्याय, स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लें : राष्ट्रपति ने कहा

By भाषा | Updated: December 24, 2021 19:14 IST2021-12-24T19:14:10+5:302021-12-24T19:14:10+5:30

Take a pledge to build a society based on the values of justice, liberty: President | न्याय, स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लें : राष्ट्रपति ने कहा

न्याय, स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लें : राष्ट्रपति ने कहा

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और प्रभु ईसा मसीह के आदर्शो और शिक्षा को अपने जीवन में अपना कर न्याय एवं स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की ।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि ईसा मसीह के जन्मदिवस के अवसर पर क्रिसमस मनाया जाता है । यह त्योहार लोगों के जीवन में शांति, सौहार्द और करूणा का भाव अभिप्रेरित करता है तथा समाज में एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा कि ईसा मसीह का प्रेम और करूणा का संदेश आज भी सम्पूर्ण मानवता को प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस अवसर पर हम ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लें जो हमारे जीवन में ईसा मसीह के आदर्शो एवं शिक्षा को अपनाकर न्याय एवं स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का हो । ’’

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि क्रिसमस के इस पावन अवसर पर वे देशवासियों खासकर ईसाई भाई बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Take a pledge to build a society based on the values of justice, liberty: President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे