तेजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अगली तारीख 10 मई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2022 02:38 PM2022-05-07T14:38:25+5:302022-05-07T14:43:15+5:30

न्यायाधीश ने इस मामले को मंगलवार, 10 मई तक के लिए स्थगित किया है क्योंकि यह अलग बेंच का मामला था। इसलिए मामले पर सुनवाई मंगलवार को होगी।

Tajinder Pal Bagga Arrest Case Punjab & Haryana HC adjourns hearing till Tuesday | तेजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अगली तारीख 10 मई

तेजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अगली तारीख 10 मई

Highlightsबीजेपी नेता की गिरफ्तारी मामले में पंजाब सरकार ने दो आवेदन कोर्ट में दिएपंजाब सरकार के वकील ने दी थी मामले की तारीख को आगे बढ़ाने की अर्जी

चंडीगढ़: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब-हाईकोर्ट में सुनवाई मंगलवार 10 मई तक के लिए टाल दी गई है। भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने जानकारी देते हुए कहा, पंजाब सरकार द्वारा कल (पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में) एक याचिका दायर की गई थी। न्यायाधीश ने इस मामले को मंगलवार, 10 मई तक के लिए स्थगित किया है क्योंकि यह अलग बेंच का मामला था। इसलिए मामले पर सुनवाई मंगलवार को होगी।

उन्होंने कहा, दिल्ली कोर्ट का सर्च वारंट दिल्ली पुलिस को मिलने के बाद, तेजिंदर बग्गा को पीपली के पास से उनको अपनी हिरासत में लिया था। कल शाम को उनको कोर्ट में पेश किया गया था। आज पंजाब सरकार ने दो आवेदन कोर्ट में दिए हैं जिसकी कॉपी हमारे पास आई हैं। इसकी भी सुनवाई मंगलवार को होगी। पंजाब पुलिस के वकील ने मामले की तारीख को आगे बढ़ाने की अर्जी दी थी। 

इस मामले में पंजाब सरकार के वकील पुनीत बाली ने कहा, हरियाणा पुलिस का कहना है कि उन्होंने बग्गा की हिरासत दिल्ली पुलिस को सौंप दी है और दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें पंजाब पुलिस ने हिरासत में सौंप दिया है। इसलिए, हम उनके जवाब में द्विभाजन पर जवाब दाखिल करेंगे। हम उचित कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।  

शुक्रवार की सुबह बग्गा को पंजाब की पुलिस ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी को लेकर आप ने दावा किया था कि  तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने राज्य में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा भड़काने की कोशिश करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया था।

वहीं बीजेपी ने अपने नेता की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित पंजाब के सीएम पर हमला बोलते हुए इसे तेजिंदर बग्गा के अपहरण करने की बात कही थी। पंजाब पुलिस जब बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर ले जा रही थी तब हरियाणा पुलिस ने उन्हें थानेसर में रोक लिया और फिर बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था। 

Web Title: Tajinder Pal Bagga Arrest Case Punjab & Haryana HC adjourns hearing till Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे