विवाद के बीच भारतीय पुरातत्व विभाग ने की ताजमहल के तहखाने में बंद 22 कमरों की तस्वीरें जारी

By रुस्तम राणा | Published: May 16, 2022 09:11 PM2022-05-16T21:11:01+5:302022-05-16T21:19:28+5:30

आगरा एएसआई के अनुसार, तस्वीरें जनवरी 2022 के न्यूजलेटर के रूप में एएसआई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं, कोई भी उनकी वेबसाइट पर जाकर इन तस्वीरों को देख सकता है।

taj mahal 22 underground room picture release by asi | विवाद के बीच भारतीय पुरातत्व विभाग ने की ताजमहल के तहखाने में बंद 22 कमरों की तस्वीरें जारी

विवाद के बीच भारतीय पुरातत्व विभाग ने की ताजमहल के तहखाने में बंद 22 कमरों की तस्वीरें जारी

Highlightsइसी साल मरम्मत के लिए खुलवाए गए थे बंद कमरों के दरवाजेतस्वीरें जनवरी 2022 के न्यूजलेटर के रूप में एएसआई की वेबसाइट पर उपलब्ध

नई दिल्ली: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल के तहखाने में 22 बंद कमरों को लेकर विवाद के बीच इन कक्षों की कुछ तस्वीरें जारी कर दी हैं। आगरा एएसआई के अनुसार, तस्वीरें जनवरी 2022 के न्यूजलेटर के रूप में एएसआई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं, कोई भी उनकी वेबसाइट पर जाकर इन तस्वीरों को देख सकता है। एएसआई के अनुसार, ये तस्वीरें उस दौरान ली गई थीं जब साल 2022 में इनकी मरम्मत की गई थी।

गौरतलब है कि 12 मई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने ताजमहल के "इतिहास" की तथ्यान्वेषी जांच की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया था और इस याचिका में  ताजमहल के तहखानों के "22 कमरों" के दरवाजे खोलने की मांग की गई थी, जिससे यह जाना जा सके कि उन बंद कमरों में क्या छिपा है। 

भाजपा की अयोध्या इकाई के मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा लखनऊ पीठ में रिट याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि ताजमहल एक शिव मंदिर है जिसे तेजो महालय के नाम से जाना जाता है, सरकार से इसे प्रकाशित करने के लिए एक तथ्य-खोज समिति का गठन करने के लिए कहा गया है। 

हालांकि अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि आप एक समिति के माध्यम से तथ्यों की खोज की मांग कर रहे हैं, आप कौन होते हैं, यह आपका अधिकार नहीं है और न ही यह आरटीआई अधिनियम के दायरे में है, हम आपकी दलील से सहमत नहीं हैं।

वहीं एएसआई के अधिकारियों ने कहा था कि उन कमरों में कोई रहस्य नहीं है, वे सिर्फ संरचना का हिस्सा हैं, और ताजमहल के लिए अद्वितीय नहीं हैं, बल्कि उस समय में बने मुगल-युग के कई मकबरे हैं। 

Web Title: taj mahal 22 underground room picture release by asi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे