बिहार में तबलीगी ने मचाई तबाही, खुद और अपने पूरे परिवार को किया संक्रमित, लंबा चेन बनने की है संभावना
By एस पी सिन्हा | Updated: April 21, 2020 18:36 IST2020-04-21T18:36:20+5:302020-04-21T18:36:20+5:30
इसके बाद जब तबलीगी जमातियों खोजबीन शुरू हुई तो वह नालंदा में जमात में शामिल होने के बाद फारबिसगंज, सहरसा, अररिया ,शेखपुरा और नवादा होते हुए छुपते- छुपाते मुंगेर पहुंच गया.

बिहार में तबलीगी ने मचाई तबाही, खुद और अपने पूरे परिवार को किया संक्रमित, लंबा चेन बनने की है संभावना
पटना: बिहार में तब्लीगियों के कारण ज्यादा तबाही मची है. राज्य में कोरोना ने सबसे पहले मुंगेर में दस्तक दिया था. उसके बाद से धीरे-धीरे बिहार के 16 जिलों को इसने अपने चपेट में ले लिया है. इसतरह से अब कोरोना का संक्रमण पूरे बिहार में फैलता जा रहा है.
बताया जाता है कि मुंगेर सदर बाजार का 60 वर्षीय बुजुर्ग बिहारशरीफ में आयोजित तबलीगी मरकज में शामिल हुआ था. इसके बाद जब तबलीगी जमातियों खोजबीन शुरू हुई तो वह नालंदा में जमात में शामिल होने के बाद फारबिसगंज, सहरसा, अररिया ,शेखपुरा और नवादा होते हुए छुपते- छुपाते मुंगेर पहुंच गया. उसके बाद मुंगेर वाले युवक ने एक कोरोना का लंबा चेन बनाया. लेकिन शुक्र है कि उस चेन में आए सारे लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं.
वहीं अब मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार को कोरोना का नया हॉटस्पॉट माना जा रहा है. मरकज में शामिल एक व्यक्ति ने मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार को कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना दिया है. बताया जाता है कि यह बुजुर्ग नहीं चाहता था कि हमारे तबलीगी मरकज में शामिल होने की बात प्रशासन को पता चले और यही बात उसे छुपाना भारी पड गया. इतना ही नहीं इसके परिवार वालों ने भी प्रशासन को तबलीगी जमात में इसके शामिल होने से संबंधित किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी.
फिर क्या था कोरोना पीडित इस बुजुर्ग ने अपने ही घर में कोरोना पॉजिटिव लोगों का चेन बना दिया. इस बुजुर्ग की वजह से ही उसके परिवार के 9 सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 6 महीने की बच्ची और 2 साल का एक बच्चा भी शामिल है. कुल मिलाकर इस व्यक्ति ने अब तक 13 लोगों को संक्रमित किया है, जिसमें या खुद भी शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ में आयोजित तबलीगी मरकज में शामिल होने के बाद यह 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग पहले फारबिसगंज गया, फिर सहरसा अररिया, शेखपुरा और नवादा होते हुए छुपते-छुपाते मस्जिद में पहुंच गया. जिला प्रशासन ने जब जमाती से संबंधित जानकारी इकट्ठा की तो पाया गया कि यह दिल्ली से आए जमातियों के संपर्क में आया था. बिहार शरीफ के सिविल सर्जन डा. राम सिंह बताते हैं कि नालंदा में आयोजित तबलीगी मरकज में शामिल होने के बाद एक कई जिलों का दौरा करते हुए छुपते छुपाते मुंगेर पहुंचा था.
जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली तो जिले में कुल तबलीगी मरकज के 22 लोगों को गोयनका धर्मशाला में 13 अप्रैल को क्वॉरेंटाइन किया गया. जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 अप्रैल को सभी 22 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना आरएमआरआई भेजा गया. जिसमें जमालपुर निवासी एक मरीज की जांच रिपोर्ट 15 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई.
इसके बाद से शहर में नॉट 104 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. जिसमें अब तक 13 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 वर्षीय बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जमालपुर जिला प्रशासन ने जमालपुर के सदर बाजार के 3 किलोमीटर दायरे को सील कर दिया गया है. साथ ही विभिन्न स्थानों से संदिग्धों की पहचान कर उनकी स्वास्थ्य जांच भी करवाई जा रही है. इस प्रकार यह एक लंबा चेन बनता जा रहा है.