हत्या के आरोपी शंभूलाल रैगर को बनाया हीरो, रामनवमी के जुलूस में जमकर हुआ महिमामंडन

By भाषा | Updated: March 28, 2018 03:35 IST2018-03-28T03:35:17+5:302018-03-28T03:35:17+5:30

रामनवमी के जुलूस में कई झांकियों को शामिल किया गया था। इनमें से एक रैगर को समर्पित थी। इस झांकी में हत्या के आरोपी की वेशभूषा में एक व्यक्ति सिंहासन पर बैठा नजर आ रहा था

Tableau taken out in Jodhpur on RamNavami to honour murderer who hacked a man to death | हत्या के आरोपी शंभूलाल रैगर को बनाया हीरो, रामनवमी के जुलूस में जमकर हुआ महिमामंडन

हत्या के आरोपी शंभूलाल रैगर को बनाया हीरो, रामनवमी के जुलूस में जमकर हुआ महिमामंडन

जोधपुर, 28 मार्चः रामनवमी के अवसर पर रविवार को दक्षिणपंथी समूहों द्वारा निकाले गये जुलूस में मुस्लिम व्यक्ति अफराजुल की नृशंस हत्या के मामले में आरोपी शंभूलाल रैगर का महिमामंडन किया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रैगर राजस्थान के राजसमंद जिले में अफराजुल की गला रेत कर हत्या के मामले में आरोपी है और फिलहाल जेल में बंद है।

जुलूस में कई झांकियों को शामिल किया गया था। इनमें से एक रैगर को समर्पित थी। इस झांकी में हत्या के आरोपी की वेशभूषा में एक व्यक्ति सिंहासन पर बैठा नजर आ रहा था और उसके हाथ में फावड़ा था। वहीं एक व्यक्ति उसके सामने पीड़ित की तरह लेटा है।

झांकी के साथ एक पोस्टर भी था, जिस पर लिखा हुआ था, 'हिंदू भाइयों जागो, अपनी बहन-बेटी बचाओ, लव जिहाद से देश को आजाद कराना चाहिए।' झांकी में रैगर की एक ऐसे हिन्दू के रूप में प्रशंसा की गयी, जिसने लव- जिहाद के खिलाफ लड़ने की कोशिश की।

कुछ आयोजकों ने घृणा-अपराध के आरोपी की झांकी को शामिल किये जाने का बचाव भी किया। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी महावीर सिंह ने 'लव-जिहाद' को बड़ा और गंभीर विषय बताते हुए कहा कि अगर सरकार इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करती है और इस संबंध में कानून नहीं बनाती है तो देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी।

इसी प्रकार शिवसेना पदाधिकारी हरि सिंह ने रैगर के कृत्य पर गर्व जताया। इस बीच पुलिस हरकत में आ गई है और उसने घटना के बारे में जानकरी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

Web Title: Tableau taken out in Jodhpur on RamNavami to honour murderer who hacked a man to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे