कोयंबटूर में स्वाइन फ्लू: 2 अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: November 16, 2021 18:54 IST2021-11-16T18:54:16+5:302021-11-16T18:54:16+5:30

Swine flu in Coimbatore: 2 hospitalized | कोयंबटूर में स्वाइन फ्लू: 2 अस्पताल में भर्ती

कोयंबटूर में स्वाइन फ्लू: 2 अस्पताल में भर्ती

कोयंबटूर, 16 नवंबर साठ साल की दो महिलाओं में एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) की पुष्टि हुई है और उनका यहां इलाज चल रहा है।

नगर निकाय के सूत्रों के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं में कोविड -19 के लक्षण थे और वे सोमवार को परीक्षण के लिए अस्पताल गई थीं।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि कोरोना वायरस का टेस्ट निगेटिव आया था, जिनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये।

इस बीच, निगम आयुक्त राजा गोपाल सुनकारा ने लोगों को संक्रमण से बचने के लिए अपने परिसर और आसपास साफ-सफाई रखने के लिए एक परामर्श जारी किया।

एच1एन1 के लक्षण हैं- सिरदर्द, खांसी और बुखार। एक साल से अधिक समय से स्वाइन फ्लू के मामले सामने आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swine flu in Coimbatore: 2 hospitalized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे