उन्नाव रेप मामला: उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपियों को एक माह के अंदर फांसी दी जाए: स्वाति मालीवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2019 08:23 IST2019-12-07T08:01:34+5:302019-12-07T08:23:33+5:30

रेप के आरोपियों द्वारा जिंदा जलाने के प्रयास के बाद उन्नाव की पीड़िता को बृहस्पतिवार शाम लखनऊ से एयर लिफ्ट करके दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Swati Maliwal says I appeal to the UP and central govt that the unnao rapists should be hanged within a month | उन्नाव रेप मामला: उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपियों को एक माह के अंदर फांसी दी जाए: स्वाति मालीवाल

उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपियों को एक माह के अंदर फांसी दी जाए: स्वाति मालीवाल (फोटो-एएनआई)

Highlightsस्वाति मालीवाल ने की उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपियों को एक महीने में फांसी देने की मांगउन्नाव की पीड़िता का निधन शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हो गया

उन्नाव रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:40 बजे पीड़िता की मौत हुई। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा,"मैं केंद्र सरकार व यूपी राज्य सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्नाव रेप मामले में आरोपियों को एक माह के अंदर फांसी की सजा दी जाए।"

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेप के आरोपियों द्वारा जिंदा जलाने के प्रयास के बाद पीड़िता को बृहस्पतिवार शाम लखनऊ से एयर लिफ्ट करके दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पीड़िता 90 फीसदी तक गंभीर रूप से जली हुई थी। सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता के लिए अलग आईसीयू कक्ष बनाया गया था और डॉक्टरों की एक टीम लगातार निगरानी भी कर रही थी। बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शलभ कुमार खुद पीड़िता की स्थिति पर नजर बनाए हुए थे, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

इसके अलावा आपको बता दें कि मरने से पहले अपने परिजनों से पीड़िता ने कहा था कि मैं जीना चाहती हूं। पीड़िता की इक्षा थी कि उसके नजर के सामने उसे इंसाफ मिले। सूत्रों के मुताबिक, वह चाहती थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।

Web Title: Swati Maliwal says I appeal to the UP and central govt that the unnao rapists should be hanged within a month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे