स्वामित्व योजना की घोषणाः PM मोदी ने कहा- ड्रोन से पूरे गांव की संपत्ति की होगी मैपिंग, झगड़े होंगे खत्म, फिर बैंकों से आसानी से मिलेगा लोन 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 24, 2020 12:18 IST2020-04-24T12:10:36+5:302020-04-24T12:18:04+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे। इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। इससे शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लॉन ले सकेंगे।  

swamitva yojana, e gram swaraj launched, pm modi says, property mapping will be done by Drone | स्वामित्व योजना की घोषणाः PM मोदी ने कहा- ड्रोन से पूरे गांव की संपत्ति की होगी मैपिंग, झगड़े होंगे खत्म, फिर बैंकों से आसानी से मिलेगा लोन 

ई-ग्राम स्वराज और स्वामित्व योजना की शुरुआत।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 अप्रैल) को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर सरपंचों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। उन्होंने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 अप्रैल) को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर सरपंचों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। पीएम ने कहा कि गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए आज सरकार द्वारा दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरु किया गए हैं। एक है ई-ग्राम स्वराज। और दूसरे की विशेषता है कि उसके द्वारा हर ग्रामीण के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत।

आगे उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना में ड्रोन के माध्यम से पूरे गांव की संपत्ति का लेखाजोखा दिया जाएगा और स्वामित्व का प्रमाणपत्र मिलेगा। आज लॉन्च हुए ऐप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी होगी। इसके माध्यम से पार्दशिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी।

पीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे। इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। इससे शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लॉन ले सकेंगे।  

उन्होंने कहा कि गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने, जिला अपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर, और इसी तरह पूरा देश कैसे आत्मनिर्भर बने, अब ये बहुत आवश्यक हो गया है। 5-6 साल पहले एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं। अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है। 

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने भारत में ही मोबाइल बनाने का जो अभियान चलाया है, उसी का परिणाम है कि आज गांव गांव तक कम दामों वाले स्मार्ट फोन पहुंच चुके हैं। ये आज जो इतने बड़े स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस हो रही हैं, ये सब इसी के कारण संभव हो पाया है।  

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट ने दिखा दिया है कि देश के गांवों में रहने वाले लोगों ने इस दौरान अपने संस्कारों-अपनी परंपराओं की शिक्षा के दर्शन कराए हैं। गांवों से जो अपडेट्स आ रहा है, वो बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है। आप सभी ने दुनिया को बहुत सरल शब्दों में मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का। इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है। ये आपके ही प्रयास हैं कि आज दुनिया में चर्चा हो रही है कि कोरोना को भारत ने किस तरह जवाब दिया है। 

मोदी ने कहा कि इतना बड़ा संकट आया,  इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई, लेकिन इन 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है कि भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाय, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है। ये सही है कि रुकावटें आ रही हैं, परेशानी हो रही है, लेकिन संकल्प का सामर्थ्य दिखाते हुए, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए, नए-नए तरीके खोजते हुए, देश को बचाने का और देश को आगे बढ़ाने का काम भी निरंतर जारी है।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi interacted with sarpanches through video conferencing on the occasion of National Panchayati Raj Day on Friday (24 April). During this, he launched the e-gram Swaraj portal and mobile app.


Web Title: swamitva yojana, e gram swaraj launched, pm modi says, property mapping will be done by Drone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे