'1 महीने में तुझे निपटा देंगे', स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली हत्या की धमकी; यूपी सरकार और पुलिस से की शिकायत

By अनिल शर्मा | Published: May 31, 2023 03:13 PM2023-05-31T15:13:42+5:302023-05-31T15:23:49+5:30

स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार, उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी, यूपी पुलिस, यूपी डीजीपी, लखनऊ पुलिस को टैग कर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Swami Prasad Maurya received death threats Complaint to UP government and police | '1 महीने में तुझे निपटा देंगे', स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली हत्या की धमकी; यूपी सरकार और पुलिस से की शिकायत

'1 महीने में तुझे निपटा देंगे', स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली हत्या की धमकी; यूपी सरकार और पुलिस से की शिकायत

Highlightsमौर्य ने बताया कि इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा 29 मई को धमकी मिली।स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरी तस्वीर के आगे तलवार लटका कर लिखा गया- एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है। मौर्य ने धमकी का स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि 29 मई को इंटरनैशनल भगवा रक्षक फोर्स नामक ट्विटर अकाउंट से उनको जान से मारने की धमकी मिली। सपा नेता ने इस संबंध में यूपी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर मामले में संज्ञान लेने और कार्रवाई की मांग की है।

स्वामी प्रसाद ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा- इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा दिनांक 29 मई 2023, समय 7:12 बजे सायं को अपने ट्विटर वाल पर लिखकर कि "एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे" यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गयी है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार, उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी, यूपी पुलिस, यूपी डीजीपी, लखनऊ पुलिस को टैग कर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मौर्य ने लिखा, उक्त प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।  सपा नेता भारत के गृहमंत्रालय और पीएमओ को भी टैग किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- उक्त प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने की कृपा करें।

Web Title: Swami Prasad Maurya received death threats Complaint to UP government and police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे