स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम 9 सितंबर को शुरू किया जायेगा

By भाषा | Updated: September 8, 2021 17:51 IST2021-09-08T17:51:11+5:302021-09-08T17:51:11+5:30

Swachh Survekshan Gramin program will be launched on 9th September | स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम 9 सितंबर को शुरू किया जायेगा

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम 9 सितंबर को शुरू किया जायेगा

नयी दिल्ली, आठ सितंबर स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत वर्ष 2021 का स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम बृहस्पतिवार 9 सितंबर को शुरू किया जाएगा। जलशक्ति मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

जलशक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का उद्देश्य देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) के साथ इसमें मध्यस्थ के तौर पर जुड़कर स्वच्छता परिणामों की गति बढ़ाना है।

मंत्रालय ने बताया कि सर्वेक्षण 2021 के संचालन के लिए एक विशेषज्ञ एजेंसी को काम पर रखा गया है। सर्वेक्षण के हिस्से के रूप में प्रमुख मापदंडों का उपयोग करके गांवों, जिलों और राज्यों की रैंकिंग की जायेगी।

इसमें कहा गया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत देशभर के 698 जिलों के 17,475 गांवों को कवर किया जाएगा। सर्वेक्षण के लिए इन गांवों के 87,250 सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूलों, आंगनबाड़ियों, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों, हाट/बाजारों/धार्मिक स्थलों का दौरा किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swachh Survekshan Gramin program will be launched on 9th September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे