मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय, आवास पर एसवीयू की छापामारी
By भाषा | Updated: November 17, 2021 17:21 IST2021-11-17T17:21:15+5:302021-11-17T17:21:15+5:30

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय, आवास पर एसवीयू की छापामारी
गया (बिहार), 17 नवंबर बिहार विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की टीम मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद, सचिव सुबोध कुमार सहित कई अन्य कर्मचारियों के कार्यालय एवं आवास पर छापा मार कार्रवाई कर रही है।
एसवीयू के अपर महानिदेशक नैय्यर हसनैन खान ने बुधवार को बताया कि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के निवर्तमान कुलपति राजेंद्र प्रसाद, उनके निजी सहायक सुबोध कुमार, लखनऊ के मेसर्स पूर्वा ग्राफिक्स और ऑफसेट प्रिंटर, मैसर्स एक्सएलआईसीटी सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, बीकेएसयू, आरा के वित्तीय अधिकारी ओम प्रकाश, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार और अन्य अज्ञात के खिलाफ 16 नवंबर को भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
उन्होंने बताया कि निगरानी के विशेष न्यायाधीश द्वारा वारंट जारी किए जाने पर करीब 20 करोड़ रुपए के उक्त टेंडर घोटाला मामले में आरोपी राजेंद्र प्रसाद के गया शहर स्थित सरकारी आवास और बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय सहित कई विभागों में तलाशी ली जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।