ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की प्रति फाड़ने पर निलंबित भाजपा विधायक मनीष जयसवाल का निलंबन एक दिन बाद वापस
By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:48 IST2021-12-22T19:48:59+5:302021-12-22T19:48:59+5:30

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की प्रति फाड़ने पर निलंबित भाजपा विधायक मनीष जयसवाल का निलंबन एक दिन बाद वापस
रांची, 22 दिसंबर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की प्रति फाड़ने को लेकर निलंबित हजारीबाग से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनीष जायसवाल का निलंबन एक ही दिन बाद वापस ले लिया गया और बुधवार को भोजनावकाश के बाद उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति मिल गई।
मुख्य विपक्षी दल भाजपा की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भी विधानसभाध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से जायसवाल का निलंबन वापस लेने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार करने अध्यक्ष ने उन्हें सदन में आने की अनुमति दे दी।
गौरतलब है कि मंगलवार पूर्वाह्न ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक जयसवाल ने यह कहते हुए प्रस्ताव की अपनी प्रति फाड़ दी थी कि उन्हें अब इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है लिहाजा इस प्रस्ताव को पढ़ने का कोई अर्थ नहीं है। जायसवाल के इस व्यवहार पर विधानसभाध्यक्ष ने उन्हें सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।