निलंबित सांसदों ने दिखाई एकता, विरोध स्थल पर मना रहे "पिकनिक"; कोई ला रहा पनीर रोल तो कोई इडली सांबर 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2021 18:10 IST2021-12-09T18:10:43+5:302021-12-09T18:10:43+5:30

पिछले सत्र के दौरान राज्यसभा में हुई कुछ अप्रिय घटनाओं की वजह से 12 सांसदों काे शीतकालीन सत्र में निलंबित कर दिया गया है। यह 23 दिसंबर को खत्म होगा।

suspended MP shows unity sp jaya bachchan bring cheese rolls gandhi statue parliament premises | निलंबित सांसदों ने दिखाई एकता, विरोध स्थल पर मना रहे "पिकनिक"; कोई ला रहा पनीर रोल तो कोई इडली सांबर 

निलंबित सांसदों ने दिखाई एकता, विरोध स्थल पर मना रहे "पिकनिक"; कोई ला रहा पनीर रोल तो कोई इडली सांबर 

Highlightsरोज कौन क्या लाएगा, इसका बना दिया गया है रोस्टर, सभी लोग इसके मुताबिक कर रहे हैं व्यवस्थाएनसीपी की सुप्रिया सुले पोहा और साबूदाना वड़ा लाईं, शुक्रवार को मिलेगा छत्तीसगढ़ डिश का जायकाराज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे स्वास्थ्य कारणों से वहां अपने घर का ही खाना खा रहे हैं।

भारत: सांसदों के बीच तमाम मुद्दों पर मतभेद हैं, लेकिन 12 सांसदों के निलंबन को लेकर कई दिनों से संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे सांसदों के पास इन दिनों कुछ मामलों में एकता जैसी स्थिति दिख रही है। इसकी वजह से वहां समर्थन देने और उनकी खातिरदारी करने वालों का मेला लगा हुआ है।

विपक्ष में माहौल एक पार्टी जैसा दिख रहा

दरअसल जो लोग धरने पर बैठे हैं, वे वहां विरोध-प्रदर्शन के साथ-साथ पिकनिक जैसा समय गुजार रहे हैं। वहां सभी दल के नेता रोजाना कुछ न कुछ स्पेशल डिश लेकर आ रहे हैं। गद्दे और रंग-बिरंगी दरियों पर बैठे ये सांसद अपनी कड़ुवाहट भूलकर एक साथ रोजाना नई-नई चीजों का आनंद ले रहे हैं।

क्या लेकर आई जया बच्चन 

बुधवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन वहां सभी के लिए पनीर रोल लेकर आईं। पिछले हफ्ते वे सूखे मेवे और सेवइयां बांटी थीं। इससे पहले डीएमके सांसद तिरुचि शिवा इडली, सांबर और चटनी ले आए। तो अगले दिन एनसीपी की सुप्रिया सुले अपने साथ पोहा और साबूदाना वड़ा ले आईं। 

अलग-अलग सांसद कर रहे अलग-अलग व्यवस्था

शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, जो पहले कांग्रेस में थीं, ने कहा कि वहां ऐसा उत्साह वाला माहौल है कि उन्होंने और टीएमसी की डोला सेन ने एक रोस्टर तैयार किया है कि किस दिन कहां का क्या भोजन मिलेगा। गुरुवार को AAP सांसद संजय सिंह की बारी थी, जबकि शुक्रवार को निलंबित सांसदों में से एक कांग्रेस की छाया वर्मा छत्तीसगढ़ी भोजन की व्यवस्था करेंगी।

किसने मंगाया बंगाली भोजन

टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन और नदीमुल हक ने बिजोली ग्रिल रेस्तरां से बंगाली व्यंजन को मंगवाया, कांग्रेस से गुजरात के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने रोटियों और सब्जी करी को साझा किया। हालांकि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखकर वहां अपने घर का ही खाना खा रहे हैं।
 

Web Title: suspended MP shows unity sp jaya bachchan bring cheese rolls gandhi statue parliament premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे