संदिग्ध आतंकवादी के रिश्तेदार ने उत्तर प्रदेश में किया आत्मसमर्पण
By भाषा | Updated: September 19, 2021 01:19 IST2021-09-19T01:19:30+5:302021-09-19T01:19:30+5:30

संदिग्ध आतंकवादी के रिश्तेदार ने उत्तर प्रदेश में किया आत्मसमर्पण
नयी दिल्ली, 18 सितंबर दिल्ली पुलिस द्वारा 14 सितंबर को यहां पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किए गए कथित तौर पर पाकिस्तान-आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित एक आतंकवादी के रिश्तेदार ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक थाने में आत्मसमर्पण किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शुक्रवार रात इलाहाबाद के करेली थाने में आत्मसमर्पण करने वाले हुमैद-उर-रहमान को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम को शनिवार को लखनऊ भेजा गया ।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘हुमैद-उर-रहमान ने शुक्रवार रात करेली थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम को ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ भेजा गया है।’’
उन्होंने बताया कि दिन में उसे लखनऊ की एक अदालत में पेश किया गया और उसे आगे की पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार आरोपी रहमान पाकिस्तान की आईएसआई से कथित प्रशिक्षण ले चुके ओसामा का चाचा है और उसके संबंध आईएसआई से हैं।
पुलिस ने बताया कि ओसामा के पिता उसैद-उर-रहमान के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है जो फिलहाल किसी खाड़ी देश में है। उस पर संदेह है कि उसका आईएसआई से सीधा संबंध है और वह इस आतंकी मॉड्यूल का मास्टरमाइंड बताया जाता है।
इस बीच, आतंकी मॉड्यूल के सिलसिल में मुंबई पुलिस ने जाकिर हुसैन शेख को गिरफ्तार किया है जिसका कथित रूप से ‘अंडरवर्ल्ड’ सरगनाओं से संबंध है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित दो आतंकियों सहित कुल छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया था कि आतंकवादी गणेश चतुर्थी, नवरात्र त्योहारों को दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कई जगहों पर बम विस्फोट करने की कथित साजिश रच रहे थे।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान जान मोहम्मद शेख (47) उर्फ ‘समीर’, ओसामा (22), मूलचंद (47), जीशान कमर (28), मोहम्मद अबु बकर (23) और मोहम्मद आमिर जावेद (31) के तौर पर हुई है, जिन्हें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।
पाक में प्रशिक्षित दो आतंकवादियों- ओसामा और कमर- ने यह खुलासा किया था कि रहमान (48) ने उनके जाने और आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा बनने के लिये उन्हें उकसाया था। इसके बाद रहमान के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
पुलिस ने कहा था कि गिरफ्तार किए गए लोगों में ओसामा और कमर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के निर्देश पर काम कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।