जम्मू में सिधरा पुल के पास संदिग्ध विस्फोट, पूरे इलाके की घेराबंदी की गई, पुलिस ने जताई ये आशंका

By अनिल शर्मा | Published: December 7, 2022 07:52 AM2022-12-07T07:52:26+5:302022-12-07T08:01:03+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त पुल पर कोई हलचल नहीं थी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Suspected explosion near Sidhra bridge in Jammu entire area cordoned off police expressed apprehension | जम्मू में सिधरा पुल के पास संदिग्ध विस्फोट, पूरे इलाके की घेराबंदी की गई, पुलिस ने जताई ये आशंका

जम्मू में सिधरा पुल के पास संदिग्ध विस्फोट, पूरे इलाके की घेराबंदी की गई, पुलिस ने जताई ये आशंका

Highlights मामले की पुष्टि के लिए मौके पर सघन तलाशी ली जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है बताया जा रहा है कि विस्फोट की आवाज काफी तेज थी।

जम्मू : पुलिस ने कहा कि जम्मू में सिधरा पुल चेकिंग पॉइंट के पास मंगलवार शाम एक संदिग्ध विस्फोट की सूचना मिली। पुलिस टीम मामले की तस्दीक करने के लिए मौके पर सघन तलाशी ले रही है।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने कहा मंगलवार देर शाम सिदरा पुल चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। मामले की पुष्टि के लिए मौके पर सघन तलाशी ली जा रही है। किसी भी अन्य विवरण को तदनुसार साझा किया जाएगा। 

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त पुल पर कोई हलचल नहीं थी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट स्थल पर गड्ढा हो गया है।

बताया जा रहा है कि विस्फोट की आवाज काफी तेज थी। लोगों को पहले आतंकवादी हमले की आशंका हुई। आज उपकरण के टुकड़े एकत्र किए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट का टारगेट सिधरा पुल पर पुलिस चेकिंग पोस्ट भी हो सकता है।
 

Web Title: Suspected explosion near Sidhra bridge in Jammu entire area cordoned off police expressed apprehension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे