पश्चिम बंगाल में संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार : अधिकारी

By भाषा | Published: November 3, 2021 07:31 PM2021-11-03T19:31:40+5:302021-11-03T19:31:40+5:30

Suspected Bangladeshi terrorist arrested in West Bengal: Officials | पश्चिम बंगाल में संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार : अधिकारी

पश्चिम बंगाल में संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार : अधिकारी

कोलकाता, तीन नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि एनआईए के दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सुभासग्राम इलाके में तलाशी अभियान चलाया और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।

आरोपी करीब दो साल पहले अवैध तरीके से भारत में घुसा था जिसे बृहस्पतिवार को मनाए जाने वाले दीपावली और काली पूजा त्योहार से पहले गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उसके पास से फर्जी मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह फर्जी पहचान पत्र गिरोह में शामिल रहा है और उसने कुछ स्थानीय लोगों को फर्जी दस्तावेज दिलाने में मदद भी की। वह देश में कई स्थानों पर गया और उसके बाद दक्षिण 24 परगना में रहने लगा।’’

उन्होंने बताया कि संदिग्ध के पास से आतंकवादी संगठन से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं और उसकी पहचान अब्दुल मन्नान के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि जेएमबी के संदिग्ध सदस्य ने सुभासग्राम इलाके में किराए का घर लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और वह उस स्थान पर बीते कुछ महीनों से रह रहा था।

इस बीच, कोलकाता की विशेष एनआईए अदालत ने आरोपी अब्दुल मन्नान को आठ नवंबर तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

एनआईए की ओर से पेश वकील श्यामल घोष ने आरोपी की हिरासत का अनुरोध करते हुए विशेष अदालत के न्यायाधीश के समक्ष कहा कि वह दो साल पहले बांग्लादेश से भारत में घुसा था।

घोष ने अदालत को बताया कि आरोपी के कोलकाता के बाहरी क्षेत्र हरिदेवपुर से जुलाई में गिरफ्तार जेएमबी के चार आतंकियों के साथ संबंध हैं।

एनआईए अगस्त 2020 से अब तक इस संगठन (जेएमबी) के 14 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर चुका है।

गौरतलब है कि जेएमबी ने 2016 में ढाका के एक कैफे पर आतंकवादी हमला किया था जिसमें 17 विदेशियों समेत 22 लोग मारे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected Bangladeshi terrorist arrested in West Bengal: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे