असम पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध हथियार डीलर की मौत

By भाषा | Published: August 24, 2021 04:49 PM2021-08-24T16:49:47+5:302021-08-24T16:49:47+5:30

Suspected arms dealer killed in encounter with Assam Police | असम पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध हथियार डीलर की मौत

असम पुलिस के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध हथियार डीलर की मौत

असम के करीमगंज जिले में कथित तौर पर पुलिस की हिरासत से भागने के प्रयास में मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध हथियार डीलर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा के नेतृत्व में राज्य में मई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से अब तक कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में 21 आरोपी मारे गये है। इसके अलावा कम से कम 31 लोग पुलिस हिरासत से भागने के दौरान घायल हो चुके हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार, संदिग्ध नुरुल इस्लाम को उसके अन्य साथियों की तलाश करने के लिए सोमवार रात को बदरपुर के निरालागांव ले जाया जा रहा था जब उसने कथित रूप से भागने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस्लाम पर गोली चलानी पड़ी जिससे उसकी मौत हो गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा पुलिस के एक संयुक्त दल ने इस्लाम और एक अन्य हथियारों के डीलर को सोमवार को बदरपुर से पकड़ा था। उनके पास से चार 7.65 मिलीमीटर पिस्तौल, मैगजीन और एक अन्य पिस्तौल बरामद की गई थी। लगातार हो रही पुलिस मुठभेड़ के कारण विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि हिमंत विश्व सरमा सरकार में काम करने वाली पुलिस “गोली चलाकर खुश होती है।” नागरिक समूह के एक वर्ग ने भी पुलिस पर “खुले तौर पर हत्या” करने का आरोप लगाया है। हालांकि, मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध कानून के दायरे में खुली छूट दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected arms dealer killed in encounter with Assam Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Assam Police