सुष्मिता सेन जल्द ही ‘आर्या’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी करेंगी

By भाषा | Updated: June 26, 2021 15:17 IST2021-06-26T15:17:54+5:302021-06-26T15:17:54+5:30

Sushmita Sen will soon wrap up shooting for the second season of 'Aarya' | सुष्मिता सेन जल्द ही ‘आर्या’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी करेंगी

सुष्मिता सेन जल्द ही ‘आर्या’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी करेंगी

मुंबई, 26 जून अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा कि वह वेब सीरिज ‘आर्या’ के दूसरे सीजन की शूटिंग लगभग पूरी कर चुकी हैं।

अभिनेत्री ने इस अपराध-रोमांच शो से डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था। यह शो डच सीरिज ‘पेनोजा’ का रीमेक है।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘आर्या’ जून, 2020 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी सराहा था। इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में शुक्रवार को दूसरे सीजन की जानकारी देते हुए सेन ने कहा कि दर्शकों को दूसरा सीजन भी पसंद आएगा।

सेन इस दौरान अपनी बेटियों रेनी और अलीसाह तथा अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ थीं। उन्होंने अपने करियर में दर्शकों से मिले प्रेम और सहयोग के प्रति भी आभार जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sushmita Sen will soon wrap up shooting for the second season of 'Aarya'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे