सुष्मिता सेन ने रोहमान शॉल से अलग होने की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:37 IST2021-12-23T19:37:34+5:302021-12-23T19:37:34+5:30

Sushmita Sen announces separation from Rohman Shawl | सुष्मिता सेन ने रोहमान शॉल से अलग होने की घोषणा की

सुष्मिता सेन ने रोहमान शॉल से अलग होने की घोषणा की

मुंबई, 23 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया कि वह अपने बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल के साथ संबंध खत्म कर चुकी हैं।

सेन और शॉल कथित तौर पर तीन साल से डेटिंग कर रहे थे लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों की ओर से संबंध समाप्त करने की अफवाहें चल रही थीं। सेन (46) ने इंस्टाग्राम पर शॉल के साथ तस्वीर साझा की और कहा कि वे दोनों दोस्त बने रहेंगे।

अभिनेत्री ने लिखा, “हमने दोस्त के तौर पर शुरुआत की थी और हम दोस्त रहेंगे। रिश्ता बहुत पहले ही समाप्त हो गया था,… प्यार अब भी है।” शॉल एक मॉडल हैं और उन्होंने यही पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर साझा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sushmita Sen announces separation from Rohman Shawl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे