TMC ज्वाइन करने के बाद सुष्मिता देव का ये है सबसे पहला रिएक्शन, CM ममता से मुलाकात के बाद कही ये बात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2021 17:31 IST2021-08-16T17:27:44+5:302021-08-16T17:31:04+5:30
कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल होने के बाद सुष्मिता देव का पहला रिएक्श सामने आया है. सुष्मिता देव ने कहा कि मैं आज टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से मिली. हमारे बीत काफी देर तक और हेल्दी डिस्कशन हुआ. सुष्मिता देव ने कहा कि, पार्टी के लिए उनके पास एक उत्कृष्ट दृष्टि और स्पष्टता है.

TMC ज्वाइन करने के बाद सुष्मिता देव का ये है सबसे पहला रिएक्शन, CM ममता से मुलाकात के बाद कही ये बात
कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल होने के बाद सुष्मिता देव का पहला रिएक्श सामने आया है. सुष्मिता देव ने कहा कि मैं आज टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से मिली. हमारे बीत काफी देर तक और हेल्दी डिस्कशन हुआ. सुष्मिता देव ने कहा कि, पार्टी के लिए उनके पास एक उत्कृष्ट दृष्टि और स्पष्टता है.
इसके बाद सुष्मिता देव ने कहा कि, इस मुलाकात के बाद हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने गए थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बेहतरीन चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी के पास पार्टी के बेहतर भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टि यानी क्लियर विजन है.
I met Abhishek Banerjee. It was a very good discussion, he has excellent vision & clarity for the party. We went to meet CM Banerjee. It was an excellent discussion. She clearly has an excellent future vision for the party. I hope to be helpful in that regard: Sushmita Dev, TMC https://t.co/6r3pCXmiXmpic.twitter.com/JZIZgrPZdE
— ANI (@ANI) August 16, 2021
बता दें कि महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता सुष्मिता देव कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गई हैं. इससे पहले सुष्मिता देव के कांग्रेस छोड़ने पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपल ने इस मामले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, आप सिर्फ उनके (सुष्मिता देव) पार्टी छोड़ने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन इतने सारे लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं आप उस बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस एक मजूबत संगठन है. कोई जा रहा है या कोई आ रहा है ये कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा नहीं है.
बता दें कि कांग्रेस नेता सुष्मिता देव कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गईं हैं. सुष्मिता देव ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी और देरेक बिरेन की उपस्थिति में टीएमसी की सदस्यता ली. इससे पहले सुष्मिता देव ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
कोलकात में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी और देरेक बिरेन की उपस्थित में सुष्मिता देव टीएमसी में शामिल हुईं हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, दिग्गज कांग्रेसी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुष्मिता देव पार्टी से नाराज चल रहीं थीं. इससे पहले भी उनकी नाराजगी की कई खबरें सामने आ चुकी थीं. वहीं बीते असम विधानसभा चुनावों के दौरान सामने आई थीं, लेकिन उस दौरान किसी तरह मामले को टाल दिया गया था.