TMC ज्वाइन करने के बाद सुष्मिता देव का ये है सबसे पहला रिएक्शन, CM ममता से मुलाकात के बाद कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2021 17:31 IST2021-08-16T17:27:44+5:302021-08-16T17:31:04+5:30

कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल होने के बाद सुष्मिता देव का पहला रिएक्श सामने आया है. सुष्मिता देव ने कहा कि मैं आज टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से मिली. हमारे बीत काफी देर तक और हेल्दी डिस्कशन हुआ. सुष्मिता देव ने कहा कि, पार्टी के लिए उनके पास एक उत्कृष्ट दृष्टि और स्पष्टता है. 

Sushmita Dev first reaction after joining TMC | TMC ज्वाइन करने के बाद सुष्मिता देव का ये है सबसे पहला रिएक्शन, CM ममता से मुलाकात के बाद कही ये बात

TMC ज्वाइन करने के बाद सुष्मिता देव का ये है सबसे पहला रिएक्शन, CM ममता से मुलाकात के बाद कही ये बात

कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल होने के बाद सुष्मिता देव का पहला रिएक्श सामने आया है. सुष्मिता देव ने कहा कि मैं आज टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से मिली. हमारे बीत काफी देर तक और हेल्दी डिस्कशन हुआ. सुष्मिता देव ने कहा कि, पार्टी के लिए उनके पास एक उत्कृष्ट दृष्टि और स्पष्टता है. 

इसके बाद सुष्मिता देव ने कहा कि, इस मुलाकात के बाद हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने गए थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बेहतरीन चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी के पास पार्टी के बेहतर भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टि यानी क्लियर विजन है.

बता दें कि महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता सुष्मिता देव कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गई हैं. इससे पहले सुष्मिता देव के कांग्रेस छोड़ने पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपल ने इस मामले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, आप सिर्फ उनके (सुष्मिता देव) पार्टी छोड़ने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन इतने सारे लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं आप उस बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस एक मजूबत संगठन है. कोई जा रहा है या कोई आ रहा है ये कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा  नहीं है. 

बता दें कि कांग्रेस नेता सुष्मिता देव कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गईं हैं. सुष्मिता देव ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी और देरेक बिरेन की उपस्थिति में टीएमसी की सदस्यता ली. इससे पहले सुष्मिता देव ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 

कोलकात में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी और देरेक बिरेन की उपस्थित में सुष्मिता देव टीएमसी में शामिल हुईं हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, दिग्गज कांग्रेसी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुष्मिता देव पार्टी से नाराज चल रहीं थीं. इससे पहले भी उनकी नाराजगी की कई खबरें सामने आ चुकी थीं. वहीं बीते असम विधानसभा चुनावों के दौरान सामने आई थीं, लेकिन उस दौरान किसी तरह मामले को टाल दिया गया था. 
 

Web Title: Sushmita Dev first reaction after joining TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे