महिला सासंद पर आपत्तिजनक बयान को लेकर सुषमा स्वराज ने आजम खान की लगाई क्लास, ट्वीट कर कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2019 18:51 IST2019-07-26T18:42:11+5:302019-07-26T18:51:58+5:30

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को माफी मांगी चाहिए अन्यथा हम उनको लोकसभा से बर्खास्त करने की मांग करते हैं। सपा सदस्य आजम खान के खिलाफ ‘‘नजीर’’ पेश करने वाली कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित कर सकती है लोकसभा।  

sushma swaraj tweets on azam khan statement for women MP RAMA DEVI | महिला सासंद पर आपत्तिजनक बयान को लेकर सुषमा स्वराज ने आजम खान की लगाई क्लास, ट्वीट कर कही ये बात

महिला सासंद पर आपत्तिजनक बयान को लेकर सुषमा स्वराज ने आजम खान की लगाई क्लास, ट्वीट कर कही ये बात

Highlightsतीन तलाक बिल पर लोकसभा में बोलते हुये आजम खान ने कहा, मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं। इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें।

महिला सांसद पर आपत्तिजनक बयान को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान चौतरफा घिर गए हैं। उनके बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है। उन्होंने आजम खान को मानसिक विकृति से ग्रसित होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की है। 

सुषमा स्वराज ने ट्वीट में लिखा कि आजम खान द्वारा बार बार दिए गए ऐसे बयान यह साबित करते हैं की वह मानसिक विकृति से ग्रस्त हैं। कल संसद में महिला सभापति को सम्भोधित करते हुए दिया गया उनका ब्यान बदसलूकी की सारी हदें पार कर गया। संसदीय मर्यादा का तकाज़ा है की आज़म खान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।

वहीं, आजम खान के आपत्तिजनक बयान पर आज संसद में खूब हंगामा हुआ। लोकसभा में मौजूद महिला सांसदों ने एकसुर में आजम खान को लताड़ लगाई और लोकसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की अपील की। रमा देवी ने भी कहा कि आजम खान को लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को माफी मांगी चाहिए अन्यथा हम उनको लोकसभा से बर्खास्त करने की मांग करते हैं। सपा सदस्य आजम खान के खिलाफ ‘‘नजीर’’ पेश करने वाली कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित कर सकती है लोकसभा।    

जानें क्या है पूरा मामला 

तीन तलाक बिल पर लोकसभा में बोलते हुये आजम खान ने कहा, मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं, इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें। इस पर आजम खान ने स्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा हो गया और बीजेपी समेत कई दलों के सांसद उनसे माफी की मांग करने लगे। 
    
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुर्सी संभाल ली और सदन को शांत करवाने की कोशिश की। स्पीकर की अनुमति के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्पष्टीकरण भी पेश किया। इसके बाद आजम खान को बोलने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे अपमान के बाद वो नहीं बोल सकते और सदन से बाहर निकल गए।
    
इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019’ को चर्चा एवं पारित करने के लिये पेश किया जिसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की संरक्षा करने और उनके पतियों द्वारा तीन बार तलाक बोलकर विवाह तोड़ने को निषेध करने का प्रावधान किया गया है।
 

Web Title: sushma swaraj tweets on azam khan statement for women MP RAMA DEVI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे