मोरक्को में जब सुषमा स्वराज के सामने सिंगर ने गाया 'वैष्णव जन तो तेने कहिए', विदेश मंत्री हुईं भावुक

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 18, 2019 10:17 IST2019-02-18T09:52:09+5:302019-02-18T10:17:08+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मोरक्को के रबात पहुंची। यह उनकी देश की पहली यात्रा है।’’ 

Sushma Swaraj Morocco singer sings Mahatma Gandhi 'Vaishnav Jan To Tene Kahiye' | मोरक्को में जब सुषमा स्वराज के सामने सिंगर ने गाया 'वैष्णव जन तो तेने कहिए', विदेश मंत्री हुईं भावुक

मोरक्को में जब सुषमा स्वराज के सामने सिंगर ने गाया 'वैष्णव जन तो तेने कहिए', विदेश मंत्री हुईं भावुक

Highlightsविदेश मंत्री अपनी इस संक्षिप्त यात्रा के दौरान मोरक्को के अपने समकक्ष नासर बोरीटा तथा राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि इस यात्रा में दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधियों चीजों पर चर्चा करेगी।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को बुल्गारिया से मोरक्को की राजधानी रबात पहुंची जहां वह देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात करके आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रों में सामरिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा करेंगी। स्वराज बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा का मकसद तीनों देशों के साथ भारत के संबंधों के मजबूत करना तथा सयोग के क्षेत्रों को बढ़ाना है।

इस दौरान सुषमा स्वराज ने पुलवामा को लेकर अपना दुख जाहिर किया। भेंट वार्ता के दौरान सुषमा स्वराज के सामने मोरक्कन सिंगर नसर मेगरी ने महात्मा गांधी का प्रिय गीत वैष्णव जन तो तेने कहिए प्रस्तुत किया।  इस दौरान सुषमा स्वराज भावुक दिखीं। 

सुषमा ने कहा- 'भारी मन के साथ आई हूं मोरक्को'

मोरक्को में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'यह मोरक्को की मेरी पहली यात्रा है। आमतौर पर जब मैं दौरा करती हूं तो खुश रहती हूं लेकिन यहां मैं भारी मन के साथ आई हूं। मैं 16 फरवरी को भारत से चली और 14 को हमारे 40 जवान पुलवामा में शहीद हो गए थे। सभी राजदूत यह सोच रहे थे कि शायद मैं यात्रा कैंसल कर दूं, मैंने भी सोचा कि मुझे मेरी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए। लेकिन  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोरक्को ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ हमारा साथ दिया है तो हमें इस यात्रा पर जाना चाहिए और मैं फिर इस बात के लिए मान गई।' 


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मोरक्को के रबात पहुंची। यह उनकी देश की पहली यात्रा है। विदेश मंत्री अपनी इस संक्षिप्त यात्रा के दौरान मोरक्को के अपने समकक्ष नासर बोरीटा तथा राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगी। हम विभिन्न क्षेत्रों में अपने संबंधों को मजबूत बनाने को प्राथमिकता दे रहे हैं।’’ 

इससे पहले शनिवार को स्वराज ने बुल्गारिया के अपने समकक्ष ईकातेरिना जाहारिएवा से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था, कृषि तथा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों सहित अनेक द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की थी। मोरक्को में वह अपने समकक्ष नासर बोरीटा के अलावा मोरक्को के शाह मोहम्मद षष्टम, प्रधानमंत्री साद दीन अल ओटमानी तथा हाउस ऑफ रीप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर हबीब अल मल्की से मुलाकात करेंगी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि इस यात्रा में दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी, आवास एवं मानव बस्तियों तथा युवा मामलों के क्षेत्र में तीन एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभवना है। स्वराज यहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगीं।(पीटीआई इनपुट के साथ)

English summary :
Sushma Swaraj expressed her grief over the Pulwama. In front of audience, during the meeting, Mercen Singer Nasar Magari presented the beloved song of Mahatma Gandhi to "Vaishnava Jan ko". Sushma Swaraj looked passionate during this time.


Web Title: Sushma Swaraj Morocco singer sings Mahatma Gandhi 'Vaishnav Jan To Tene Kahiye'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे