'मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू, सूखाग्रस्त किसानों की सहायता पर कुछ नहीं बोल रहे'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 11, 2019 15:48 IST2019-01-11T15:48:10+5:302019-01-11T15:48:10+5:30

मोदी के सोलापुर दौरे के दौरान पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लिया था.

sushil kumar shinde attacks on modi in solapur | 'मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू, सूखाग्रस्त किसानों की सहायता पर कुछ नहीं बोल रहे'

फाइल फोटो

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशीलकुमार शिंदे ने आज यहां कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और 90 दिनों बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. पत्रकारों के साथ बातचीत में शिंदे ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के भूमिपूजन के लिए पिछले कुछ महीनों के दौरान महाराष्ट्र का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने सूखाग्रस्त किसानों की सहायता को लेकर कुछ नहीं कहा है.

राज्य में हजारों किसानों ने आत्महत्याएं की हैं, लेकिन उनमें से किसी के भी घर जाने का वे समय निकाल नहीं पाए. शिंदे ने कहा, ''मोदी को जनता को यह भी बताना चाहिए था कि उन्होंने जो वादे किए थे, उनमें से कितने पूरे किए गए हैं. चुनाव करीब होने की वजह से मोदी हर दिन अलग-अलग जगह जाकर परियोजनाओं की घोषणा और भूमिपूजन कर रहे हैं. कई योजनाओं के तो टेंडर तक जारी नहीं हुए हैं.''

सोलापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटा शिंदे ने आरोप लगाया कि कल सोलापुर में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित की गई योजनाओं में से कई तो कांग्रेस के कार्यकाल की हैं. मोदी के सोलापुर दौरे के दौरान पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में लिया था. एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने मारपीट की. उन्होंने कहा, ''शहर में आपातकाल जैसे हालात थे. इससे जाहिर होता है कि मोदी तानाशाह की तर्ज पर काम कर रहे हैं.''

Web Title: sushil kumar shinde attacks on modi in solapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे