बिहार: सुशील मोदी का ट्वीटरवार, 'मोदी सरकार की योजनायों के कारण जनता ने झोली भर कर आशीर्वाद दिया'

By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2019 19:29 IST2019-05-29T19:29:13+5:302019-05-29T19:29:13+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चुनावी पराजय पर मंथन के दौर में राजद के भीतर खास ख्याल रखा जा रहा है कि कोई अंगुली लालू-राबड़ी-तेजस्वी की अमर्यादित भाषा, अहंकार और राष्ट्रीय मुद्दों पर नकारात्मकता से भरे नेतृत्व की ओर न उठे

Sushil Kumar Modi comment over RJD and Mahagathbandhan | बिहार: सुशील मोदी का ट्वीटरवार, 'मोदी सरकार की योजनायों के कारण जनता ने झोली भर कर आशीर्वाद दिया'

बिहार: सुशील मोदी का ट्वीटरवार, 'मोदी सरकार की योजनायों के कारण जनता ने झोली भर कर आशीर्वाद दिया'

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जन-धन योजना, आवास योजना और उज्जवला गैस से लेकर सामान्य श्रेणी के बेरोजगारों को रिजर्वेशन देने तक गरीबों के लिए जो कदम उठाये, उसके बदले जनता ने झोली भर कर आशीर्वाद दिया. 

जिन्होंने रिजर्वेशन का विरोध किया और कल्याणकारी योजनाओं का मजाक उड़ाया, वे चुनाव हारने पर अपनी गलती मानने के बजाय जनादेश को साजिश बता रहे हैं. धूल चेहरे पर है और वे आईने से गिला कर रहे हैं. 

एक अन्य ट्वीट में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावी पराजय पर मंथन के दौर में राजद के भीतर खास ख्याल रखा जा रहा है कि कोई अंगुली लालू-राबड़ी-तेजस्वी की अमर्यादित भाषा, अहंकार और राष्ट्रीय मुद्दों पर नकारात्मकता से भरे नेतृत्व की ओर न उठे. इसलिए कोई तेजस्वी के परिश्रम का गुणगान कर रहा है, तो किसी को ईवीएम हटाओ का नारा दे रहा है. चाटुकारिता, परिवारवाद और भ्रष्टचार में डूबे दलों के पास ईमानदार आत्ममंथन के लायक आत्मा ही नहीं बची है.

Web Title: Sushil Kumar Modi comment over RJD and Mahagathbandhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे