Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं किया?, पिता केके सिंह को जगी न्याय की उम्मीद

By एस पी सिन्हा | Updated: February 15, 2025 18:23 IST2025-02-15T18:22:14+5:302025-02-15T18:23:48+5:30

Sushant Singh Rajput Case: आदित्य ठाकरे के सवाल पर केके सिंह ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली थी, लेकिन मामला न्यायालय में है तो कुछ ना कुछ आवश्यक सामने आएगा।

Sushant Singh Rajput Case Mumbai High court Did Sushant not commit suicide Father KK Singh gets hope justice Aditya Thakrey see video | Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं किया?, पिता केके सिंह को जगी न्याय की उम्मीद

file photo

Highlightsकेके सिंह ने कहा कि अपने बेटे की मौत को आज भी वह आत्महत्या नहीं मानते हैं।फिर से अपने बेटे की मौत मामले में सुनवाई होने को लेकर के.के. सिंह बेहद भावुक दिखे। पिता केके सिंह महाराष्ट्र में भाजपा की नई सरकार बनने से बेहद खुश नजर आए।

Sushant Singh Rajput Case: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब तक न्याय नहीं मिल पाने से निराश हो चुके उनके पिता केके सिंह को अब न्याय मिलने की उम्मीद एक बार फिर से जग गई है। पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए के. के. सिंह ने बताया कि उनको कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। एक बार फिर से अपने बेटे की मौत मामले में सुनवाई होने को लेकर केके सिंह बेहद भावुक दिखे। केके सिंह ने उम्मीद जताई कि इस बार मामले का कुछ निष्कर्ष और हल जरूर निकलेगा। केके सिंह ने कहा कि अपने बेटे की मौत को आज भी वह आत्महत्या नहीं मानते हैं।

उनका दावा है कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या किया ही नहीं है। वहीं, आदित्य ठाकरे के सवाल पर केके सिंह ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली थी, लेकिन मामला न्यायालय में है तो कुछ ना कुछ आवश्यक सामने आएगा। फिलहाल इस मामले में बोलना ठीक नहीं है। पिता केके सिंह महाराष्ट्र में भाजपा की नई सरकार बनने से बेहद खुश नजर आए।

उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को एक अच्छा मुख्यमंत्री बताया। बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट 19 फरवरी को एक जनहित याचिका पीआईएल पर सुनवाई करने वाला है, जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गहन जांच की मांग की गई है।

दरअसल,‘सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ द्वारा अपने अध्यक्ष राशिद खान पठान के माध्यम से दायर की गई जनहित याचिका में सीबीआई से इन मामलों के संबंध में शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया गया है।

याचिका में अदालत से सीबीआई को एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। ऐसे में 19 फरवरी को सुनवाई से पहले पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की उम्मीद फिर से जागी है।

Web Title: Sushant Singh Rajput Case Mumbai High court Did Sushant not commit suicide Father KK Singh gets hope justice Aditya Thakrey see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे