महाराष्ट्रः लॉकडाउन के समर्थन में 42 फीसदी यूजर्स, 28 प्रतिशत बोले- अब तो आदत सी हो गई...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2021 09:51 IST2021-06-08T09:04:03+5:302021-06-08T09:51:47+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। ऐसे में पाबंदियों में ढील गई है। राज्य सरकार पांच लेवल में अनलॉक करना तय किया है। इस बीच लॉकडाउन को लेकर जनता की राय क्या है, इसके संकेत ट्विटर पोल से मिले हैं।

Survey finds majority in favour of continuing lockdown restrictions in Maharashtra | महाराष्ट्रः लॉकडाउन के समर्थन में 42 फीसदी यूजर्स, 28 प्रतिशत बोले- अब तो आदत सी हो गई...

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र में 42 प्रतिशत लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में, ट्विटर पोल से मिले संकेतवहीं, 30 प्रतिशत यूजर्न ने कहा- नहीं बढ़ना चाहिए अब लॉकडाउनकोरोना के कम होते मामलों के बीच महाराष्ट्र में भी अब पाबंदियों में ढील दे दी गई है

मुंबई: देश में कोरोना संक्रमण के मामले घटने के साथ ही कई राज्यों में लागू सख्त पाबंदियों में छूट दी जानेलगी है।महाराष्ट्र कोरोना संकट से सर्वाधिक प्रभावित रहा है। वैसे अब यहां भी मामले कम हो रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में भी सोमवार से पाबंदियों में ढील दी जा रही है। महाराष्ट्र में पांच स्तर पर अनलॉक करना तय किया गया है। इसके तहत जिन शहरों में संक्रमण दर 5 फीसदी से कम और 25 फीसदी से कम ऑक्सीजन बेड पर मरीज हैं, उसे पूरी तरह से अनलॉक किया गया है। 

इस बीच लॉकडाउन को लेकर ट्विटर पर एक सर्वे दिलचस्प आंकड़े आए हैं। इसमें करीब 42 प्रतिशत यूजर्स ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अपना समर्थन जताया। 

लोकमत मीडिया के एडिटोरियल डायरेक्टर और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्‍टर ऋषि दर्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लॉकडाउन को लेकर ट्विटर पोल किया था। इसमें पूछा गया कि क्या लॉकडाउन को बढ़ाना जायज है? इस सवाल के जवाब में 41.9 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल का जवाब हां में दिया है। 

30 प्रतिशत ने कहा- नहीं बढ़े लॉकडाउन

इस सर्वे में 30.2 प्रतिशत लोगों का मानना था कि लॉकडाउन को बढ़ाना ठीक नहीं है। इससे राज्य को बड़ा नुकसान होता है। वहीं 27.8 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि हम इसके अभ्यस्त हो चुके हैं। इस ट्विटर पोल में साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है। 

महाराष्ट्र में कोरोना के हुए मामलों के बाद दी गई है ढील

यह ट्विटर पोल ऐसे समय में किया गया है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले अब घट रहे हैं और पाबंदियों से छूट दी गई है। हालांकि तीसरी लहर की आशंकाओं के कारण पाबंदियों में छूट के निर्णय को लेकर भी कई जानकार एकमत नहीं हैं। ऐसी आशंका भी है कि कहीं कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगेंगे। 

बताते चलें कि महाराष्ट्र में सोमवार को इस साल नौ मार्च के बाद कोविड-19 के सबसे कम 10,219 नए मामले सामने आए और 154 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1,74,320 है। 

वहीं, अबतक 1,00,470 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इस बीच मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 730 नए मामले सामने आए और 28 लोगों की मौत हुई। मुंबई में अब तक कुल 14,999 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।

Web Title: Survey finds majority in favour of continuing lockdown restrictions in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे