56% लोग नरेंद्र मोदी सरकार के काम से संतुष्ट, तीन-चौथाई ने पाकिस्तान नीति का किया समर्थन: सर्वे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 14, 2018 10:09 AM2018-05-14T10:09:15+5:302018-05-14T10:14:05+5:30

नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। सरकार इसी महीने अपने चार साल पूरे कर रही है।

survey: 56 percent said satisfied with narendra modi government work, 75 percent supported pakistan policy | 56% लोग नरेंद्र मोदी सरकार के काम से संतुष्ट, तीन-चौथाई ने पाकिस्तान नीति का किया समर्थन: सर्वे

narendra modi

Highlights सर्वे में शामिल 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सही दिशा में काम कर रही है। सर्वे में शामिल 54 प्रतिशत लोगों ने माना कि मोदी सरकार के फैसलों की वजह से आतंकवादियों को मिलने वाले आर्थिक मदद में कमी आयी है। इस सर्वे में 23 अलग-अलग मानकों जीवन स्तर, सांप्रदायिकता, रोजगार, महिलाओं और बच्चों के के खिलाफ अपराध इत्यादि पर लोगों से राय माँगी गयी थी।

एक सोशल मीडिया कम्युनिटी द्वारा कराए गये सर्वे में दावा किया गया है कि इसमें भाग लेने वाले 56 प्रतिशत लोग नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं। सर्वे में शामिल 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सही दिशा में काम कर रही है। सर्वे में शामिल करीब तीन-चौथाई लोगों ने पाकिस्तान के प्रति मोदी सरकार के रवैये का समर्थन किया।

सर्वे में शामिल 54 प्रतिशत लोगों ने माना कि मोदी सरकार के फैसलों की वजह से आतंकवादियों को मिलने वाले आर्थिक मदद में कमी आयी है। इन लोगों का मानना था कि मोदी सरकार की डायरेक्ट कैश बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सफल रही है।

लोकलसर्किल नामक इस ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल इसी समय किए गये ऐसे सर्वे में 59 प्रतिशत प्रतिभागियों ने नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों का समर्थन किया था। सरकार के कामकाज के प्रति संतुष्टि जताने वालों की संख्या में भी पिछले साल की तुलना में कमी आयी। नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसी महीने मोदी सरकार अपने चार साल पूरे करेगी। अगले साल चुनाव होंगे। 

इस सर्वे में 23 अलग-अलग मानकों जीवन स्तर, सांप्रदायिकता, रोजगार, महिलाओं और बच्चों के के खिलाफ अपराध इत्यादि पर लोगों से राय माँगी गयी थी। सर्वे में शामिल में 32 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से महँगाई नहीं बढ़ी है। वहीं सर्वे में शामिल 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जीएसटी  से उन्हें नहीं लगता कि महँगाई पर कोई फर्क पड़ा है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: survey: 56 percent said satisfied with narendra modi government work, 75 percent supported pakistan policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे