सूर्या, राधिका आप्टे, सोहा अली खान ने कोविड रोधी टीका लगवाया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:30 IST2021-06-22T20:30:57+5:302021-06-22T20:30:57+5:30

Suriya, Radhika Apte, Soha Ali Khan get anti-Covid vaccine | सूर्या, राधिका आप्टे, सोहा अली खान ने कोविड रोधी टीका लगवाया

सूर्या, राधिका आप्टे, सोहा अली खान ने कोविड रोधी टीका लगवाया

मुंबई, 22 जून दक्षिण के स्टार सूर्या, अभिनेत्री राधिका आप्टे और सोहा अली खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंगलवार को टीका लगवाया।

सूर्या (45) ने इंस्टाग्राम पर टीका लगवाने के दौरान की तस्वीर साझा की। तमिल अभिनेता फरवरी में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।

वहीं अभिनेत्री आप्टे ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक लगवाई और इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। बताया जाता है कि वह ब्रिटेन में हैं। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ लिखा कि टीके की दूसरी खुराक भी लगवा ली है। उन्होंने साथ में हैशटैग ‘लॉन्ग लाइव एनएसएच’ (एनएचएस जिंदाबाद) का इस्तेमाल किया।

ब्रिटेन में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

अभिनेत्री सोहा अली खान ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को टीके की पहली खुराक लगवाई। 42 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर टीका लगवाने के दौरान का वीडियो साझा किया।

उन्होंने अपने पति कुणाल खेमू को टैग करते हुए लिखा ‘‘ कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लगवा ली है, आपका कैसा रहा?’’ इससे पहले खेमू ने सोमवार को कोविड रोधी टीका लगवाया था और कहा था कि वह सेट पर लौटने को तैयार हैं। सोहा आखिरी बार 2018 में आई ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर 3’ में दिखी थीं।

केंद्र सरकार ने एक मई से 18-44 साल के आयु वर्ग के लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suriya, Radhika Apte, Soha Ali Khan get anti-Covid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे