भारतीय सेना द्वारा दो साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो यूट्यूब पर हुआ जारी, बाद में हटाया गया

By स्वाति सिंह | Updated: June 28, 2018 00:10 IST2018-06-28T00:10:18+5:302018-06-28T00:10:18+5:30

इस वीडियो में यह साफ़ तौर पर दिखाया गया था कि कैसे भारतीय सेना ने रॉकेट लॉन्चर, मिसाइलों और छोटे हथियारों की मदद से आंतकियों के शिविरों पर हमला बोला था।

Surgical strikes by the Indian Army video shows on youtube, its shows the destroying terror camps in PoK | भारतीय सेना द्वारा दो साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो यूट्यूब पर हुआ जारी, बाद में हटाया गया

भारतीय सेना द्वारा दो साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो यूट्यूब पर हुआ जारी, बाद में हटाया गया

नई दिल्ली, 27 जून: लगभग दो साल पहले भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में लाइव ऑफ कंट्रोल के पार जाकर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला किया था। जिससे आतंकवादीयों को भारी नुकसान हुआ था। भारतीय सेना द्वारा किए इस सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो अब जाकर सामने आया है। 

इस वीडियो में यह साफ़ तौर पर दिखाया गया था कि कैसे भारतीय सेना ने रॉकेट लॉन्चर, मिसाइलों और छोटे हथियारों की मदद से आंतकियों के शिविरों पर हमला बोला था। पकिस्तान की और से लगातार हो रहे सीजफायर के बाद भारत ने यह कदम उठाया था। 18 सितम्बर को उरी पर पकिस्तान ने हमला किया जिसके 11वें दिन ही जवाबी तौर पर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस दौरान भारतीय सैनिकों ने आंतकियों के चार अलग-अलग ठिकानों हमला किया था। पहले यह वीडियो यूट्यूब पर जारी हुआ। इसके बाद सभी न्यूज़ चैनल ने अपने अपने शो में दिखाया। हालांकि बाद में इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मेरठः अवैध केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियां

गौरतलब है कि साल 2016 में 28-29 सितंबर की रात को सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद बाद भारत के मौजूदा डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने अगले दिन प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था 'भारतीय सेना के लाइन ऑफ कंट्रोल पर सर्जिकल स्ट्राइक के द्वारा आतंकवादी के ठिकानों को नष्ट किया है। 

ये भी पढ़ें: झारखंडः नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षाबल के सात जवान

कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि कांग्रेस इस मौके पर सरकार के साथ है। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भारतीय सेना के इस काम की खूब तारीफ की थी, हालांकि आगे जाकर विपक्ष ने इसको लेकर कई सवाल भी खड़ें किए और साथ ही साथ इसके सबूत भी मांग लिए थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Surgical strikes by the Indian Army video shows on youtube, its shows the destroying terror camps in PoK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे