भूतल की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मजदूर घायल, मौत

By भाषा | Updated: May 24, 2021 13:41 IST2021-05-24T13:41:26+5:302021-05-24T13:41:26+5:30

Surface wall collapses, workers injured in debris, killed | भूतल की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मजदूर घायल, मौत

भूतल की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मजदूर घायल, मौत

नोएडा, 24 मई जिले में थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 136 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में भूतल की दीवार ढहने से, मलबे में दब कर एक मजदूर घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पुलिस के प्रवक्ता अभिनेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 136 में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर भूतल के लिए गड्ढा खोदा गया था। रविवार को बिहार के सिवान निवासी मुकेश सिंह (35 वर्ष) वहां पर काम कर रहे थे कि अचानक मिट्टी की दीवार ढह गई तथा मुकेश सिंह उसके नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में मुकेश को वहां से निकाल कर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surface wall collapses, workers injured in debris, killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे