हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं से लैस होगा सूरत का रेलवे स्टेशन, एक लाख करोड़ रुपए का आएगा खर्च

By भाषा | Published: April 30, 2018 05:36 PM2018-04-30T17:36:21+5:302018-04-30T17:36:21+5:30

अधिकारियों ने बताया कि आईआरएसडीसी, सूरत नगर निगम और गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम के संयुक्त उपक्रम सिटको ने स्टेशन पर मल्टी मोडल परिवहन केंद्र विकसित करने के लिये रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (आरएफक्यू) और रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) आमंत्रित किए हैं। 

Surat railway station to be 3rd in country to have airport like facilities | हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं से लैस होगा सूरत का रेलवे स्टेशन, एक लाख करोड़ रुपए का आएगा खर्च

हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं से लैस होगा सूरत का रेलवे स्टेशन, एक लाख करोड़ रुपए का आएगा खर्च

नई दिल्ली, 30 अप्रैलः गुजरात में गांधीनगर के बाद सूरत रेलवे स्टेशन प्रदेश में दूसरा और देश में तीसरा रेलवे स्टेशन होगा, जहां रेल मंत्रालय के पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत विश्व स्तरीय सुविधायें विकसित की जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय के एक लाख करोड़ रूपये के स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत स्टेशन को हवाई अड्डे जैसी कई सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। 

अधिकारियों ने बताया कि आईआरएसडीसी, सूरत नगर निगम और गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम के संयुक्त उपक्रम सिटको ने स्टेशन पर मल्टी मोडल परिवहन केंद्र विकसित करने के लिये रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (आरएफक्यू) और रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) आमंत्रित किए हैं। 

उन्होंने बताया कि इस हब को तकरीबन पांच हजार करोड़ रूपये की लागत से विकसित किया जायेगा और उम्मीद है कि यह 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा। 

भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) के प्रबंध निदेशक एस के लोहिया ने बताया कि यह यह अलग तरह की परियोजना है, जिसके पुनर्विकास के लिए तीन स्तर की सरकार साथ आयेगी। ऐसा पहली बार होगा जब केंद्र, प्रदेश और स्थानीय निकाय मिलकर लैंड पूल करेंगे। इसका निर्माण कार्य साल के अंत तक शुरू होगा। 

उन्होंने बताया कि यह रेलवे स्टेशन 3, 19, 700 वर्ग मीटर में बनेगा। इसमें 40, 724 वर्ग मीटर क्षेत्र में बस टर्मिनल भी बनेगा। देश के दो अन्य विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन हबीबगंज और गांधीनगर अगले साल की शुरूआत तक बनकर तैयार हो जाएंगे। 

Web Title: Surat railway station to be 3rd in country to have airport like facilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे