सूरत अग्निकांड: फरार हुए दो और व्यक्ति गिरफ्तार, फायर डिपार्टमेंट के दो अधिकारी निलंबित

By भाषा | Updated: May 27, 2019 01:34 IST2019-05-27T01:34:08+5:302019-05-27T01:34:08+5:30

Surat fire: Two officers of the fire department suspended, two more arrested | सूरत अग्निकांड: फरार हुए दो और व्यक्ति गिरफ्तार, फायर डिपार्टमेंट के दो अधिकारी निलंबित

सूरत अग्निकांड: फरार हुए दो और व्यक्ति गिरफ्तार, फायर डिपार्टमेंट के दो अधिकारी निलंबित

सूरत में एक कोचिंग संस्थान में भीषण अग्निकांड के सिलसिले में फरार चल रहे दो व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान हर्षुल वेखारिया और जिग्नेश पघदाल के तौर पर हुई है। एक दिन पहले ही कोचिंग संस्थान के मालिक भार्गव भूटानी को गिरफ्तार किया गया था।

सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया, ‘‘वेखारिया इमारत का मालिक है जबकि पघदाल तक्षशिला आर्केड का समूचा प्रबंधन देखता है। दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हमें भूटानी की भी दो दिन की हिरासत मिल गयी है।’’

अग्नि सुरक्षा और बचाव के क्षेत्र में काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिये एक कड़ा कानून बनाने की मांग की है। यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स फेडरेशन (यूएचआरएफ) ने शुक्रवार को गुजरात के सूरत जिले में घटी आग की घटना के मद्देनजर यह मांग की है।

इस हादसे में कोचिंग क्लासें ले रहे 22 छात्रों की मौत हो गई थी। यूएचआरएफ के अध्यक्ष संतोष बागला ने कहा, “फरवरी में, करोल बाग के एक होटल में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई और अब सूरत, जहां अग्निकांड में मासूम छात्रों की जान चली गई।

Web Title: Surat fire: Two officers of the fire department suspended, two more arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात