सूरत आग : दमकल विभाग के दो अधिकारियों पर चला कानूनी चाबुक, ‘लापरवाही’ के मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 1, 2019 03:06 AM2019-06-01T03:06:56+5:302019-06-01T03:06:56+5:30

सूरत के सरथना इलाके में चार मंजिला कला एवं शिल्प कोचिंग संस्थान ‘तक्षशिला आर्केड’ में 24 मई को लगी भीषण आग में 18 छात्राओं समेत 22 छात्रों की मौत हो गयी।

Surat fire: Two Fire brigade officials arrested for 'negligence' | सूरत आग : दमकल विभाग के दो अधिकारियों पर चला कानूनी चाबुक, ‘लापरवाही’ के मामले में गिरफ्तार

सूरत के कोचिंग सेंटर में 24 मई को लगी भीषण आग में 18 छात्राओं समेत 22 छात्रों की मौत हो गयी थी।

कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने की घटना के दो सप्ताह बाद सूरत दमकल विभाग के दो अधिकारियों को लापरवाही के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था। सूरत अपराध शाखा ने गुरुवार रात यह गिरफ्तारी की।

पुलिस के अनुसार दोनों अधिकारियों ने सार्थना के तक्षशिला आर्केड स्थित चार मंजिला इमारत में अग्नि सुरक्षा संबंधी समीक्षा सही से नहीं की थी, जहां 24 मई को आग लगी थी। अपराध शाखा की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दमकल विभाग के उप प्रमुख एस के आचार्य (54) और पूर्वी क्षेत्र के दमकल प्रभारी कीर्ति मोड़ (40) को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया।

सूरत नगर पालिका (एसएमसी) ने घटना के बाद दोनों को अग्नि सुरक्षा संबंधी समीक्षा सही से ना करने के मामले में निलंबित कर दिया था। उसने कहा कि सूरत शहर के सभी दमकल अधिकारियों को एसएमसी द्वारा उनके क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा संबंधी समीक्षा करने का निर्देश दिया जाता है।

गौरलतब है कि सूरत के सरथना इलाके में चार मंजिला कला एवं शिल्प कोचिंग संस्थान ‘तक्षशिला आर्केड’ में 24 मई को लगी भीषण आग में 18 छात्राओं समेत 22 छात्रों की मौत हो गयी।

Web Title: Surat fire: Two Fire brigade officials arrested for 'negligence'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे