सूरत कोचिंग आग मामला: नगर निगम और बिल्डर की खामियां, कुर्सियों की जगह बैठने के लिए हो रहा था टायर का इस्तेमाल

By भाषा | Published: May 28, 2019 05:22 AM2019-05-28T05:22:15+5:302019-05-28T05:22:15+5:30

जांच में पाया गया है कि कोचिंग क्लास की संरचना भी आग जैसी घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील थी। इसमें छत काफी नीचे था और कुर्सियों की जगह बैठने के लिए टायर का इस्तेमाल किया जा रहा था।

Surat Coaching Fire Case first investigation in municipal corporation and builder used tires to sit instead of chairs | सूरत कोचिंग आग मामला: नगर निगम और बिल्डर की खामियां, कुर्सियों की जगह बैठने के लिए हो रहा था टायर का इस्तेमाल

सूरत कोचिंग आग मामला: नगर निगम और बिल्डर की खामियां, कुर्सियों की जगह बैठने के लिए हो रहा था टायर का इस्तेमाल

सूरत की भीषण आग की घटना की प्रारंभिक जांच में स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों और बिल्डरों की ओर से कई तरह की त्रुटि की बात सामने आ रही है। शहर के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी इस आग में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले 22 छात्रों की मौत हो गयी थी।

जांच में पाया गया है कि कोचिंग क्लास की संरचना भी आग जैसी घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील थी। इसमें छत काफी नीचे था और कुर्सियों की जगह बैठने के लिए टायर का इस्तेमाल किया जा रहा था।

प्रारंभिक जांच में यह बात निकलकर आई है कि बिल्डर ने 'प्रभाव शुल्क' के भुगतान के साथ संरचना को मान्यता देने के लिए अर्जी दी तो यह बात छिपा ली कि उन्होंने तीन मंजिला कॉम्पलेक्स में चौथी मंजिल का निर्माण भी किया है। एक शीर्ष नौकरशाह के मुताबिक संबंधित अधिकारी ने बिल्डर के प्रस्ताव को मंजूरी देते वक्त खुद बिल्डिंग का दौरा नहीं किया था। भाषा अंकित रंजन रंजन

Web Title: Surat Coaching Fire Case first investigation in municipal corporation and builder used tires to sit instead of chairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे