सूरत: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्तरां से ‘पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव’ का बैनर हटाकर उसमें आग लगाई

By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:00 IST2021-12-13T21:00:18+5:302021-12-13T21:00:18+5:30

Surat: Bajrang Dal activists remove banner of 'Pakistani Cuisine Utsav' from restaurant and set it on fire | सूरत: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्तरां से ‘पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव’ का बैनर हटाकर उसमें आग लगाई

सूरत: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्तरां से ‘पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव’ का बैनर हटाकर उसमें आग लगाई

सूरत (गुजरात), 13 दिसंबर दक्षिणपंथी ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं ने यहां एक रेस्तरां में आयोजित किए जाने वाले ‘पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव’ का एक बड़ा बैनर उतारकर उसमें आग लगा दी।

बजरंग दल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी और दावा किया कि रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

रिंग रोड इलाके में स्थित रेस्तरां की इमारत के ऊपर लगाए गए बैनर को उतार दिया गया और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए उसमें आग लगा दी गई। यह उत्सव 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ में आयोजित किया जाना था।

बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सुनिश्चित किया कि रेस्तरां में इस प्रकार के उत्सव का आयोजन नहीं हो। इस प्रकार के उत्सव का आयोजन सहन नहीं किया जाएगा। रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।’’

‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ का संचालन करने वाले ‘शुगर एंड स्पाइस रेस्टोरेंट्स’ के संदीप डावर ने कहा कि वे मुगलई व्यंजन परोसना जारी रखेंगे और कार्यक्रम से ‘‘पाकिस्तानी’’ शब्द हटा देंगे क्योंकि इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत होती हैं।

इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surat: Bajrang Dal activists remove banner of 'Pakistani Cuisine Utsav' from restaurant and set it on fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे