सुप्रिया सुले का पीएम मोदी व अमित शाह पर तंज, NRC पर दोनों देते हैं अलग-अलग बयान, लगता है आपस में बात नहीं होती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 11:04 AM2020-01-18T11:04:46+5:302020-01-18T11:04:46+5:30

एनसीपी सांसद सुप्रीया सुले ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था एनआरसी की वजह से गिरती जा रही है विदेशी लोग भारत में निवेश करने से घबरा रहे हैं।

supriya Sule says pm modi and contrasting statements on CAA-NRC doubt on talking terms | सुप्रिया सुले का पीएम मोदी व अमित शाह पर तंज, NRC पर दोनों देते हैं अलग-अलग बयान, लगता है आपस में बात नहीं होती

सांसद सुप्रिया सुले (फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रिया सुले ने केंद्र सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था खराब करने का आरोप लगाया।सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के अग्रीपाड़ा में महिलाओं के साथ सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर निशाना साधा है। सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी और शाह पर शुक्रवार(17 जनवरी) को आरोप लगाया कि दोनों नेता एनआरसी पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। लगता है दोनों के बीच बात ही नहीं होती है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी देश की अर्थव्यस्था को चलाने में सक्षम नहीं है। बीजेपी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी  को लाकर देश की अर्थव्यस्था बिगाड़ दी है।

सुले ने कहा  'प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सीएए और एनआरसी पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। जिससे मुझे शक होता है कि शायद  दोनों आपस में बात नहीं कर रहे हैं। मैं संसद में थी। जब गृहमंत्री ने कहा था कि वह पूरे भारत में एनआरसी लागू करेंगे। जबकि प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि एनआरसी और सीएए जैसा कुछ नहीं है।'

सुले ने बीजेपी की केंद्र सरकार को भारत की चरमराती अर्थव्यस्था को लेकर घेरा और कहा कि विदेश के लोग इस डर में है कि उन्हें भारत में निवेश करना चाहिए या नहीं।

एनसीपी नेता ने महाराष्ट्र के अग्रीपाड़ा में महिलाओं के साथ सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं जुटी थी और उनके हाथ में तिरंगा झंडा और सीएए विरोधी पोस्टर भी थे। महिलाओं ने प्रदर्शन में 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे भी लगाए और मशहूर पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज की कविता 'हम देखेंगे' भी गाए।

Web Title: supriya Sule says pm modi and contrasting statements on CAA-NRC doubt on talking terms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे