सुप्रीम कोर्ट आज PMLA फैसले पर पुनर्विचार के लिए कार्ति चिदंबरम की याचिका पर करेगा सुनवाई, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: August 25, 2022 07:30 AM2022-08-25T07:30:44+5:302022-08-25T07:33:40+5:30

सुप्रीम कोर्ट आज कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की ओर से पुनर्विचार की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें  पीएमएलए कानून के तहत ईडी की कुछ शक्तियों को बहाल रखने की बात कही गई थी।

Supreme Court to hear Karti Chidambaram's plea for review of PMLA verdict today | सुप्रीम कोर्ट आज PMLA फैसले पर पुनर्विचार के लिए कार्ति चिदंबरम की याचिका पर करेगा सुनवाई, जानें पूरा मामला

PMLA फैसले पर पुनर्विचार की याचिका पर सुनवाई (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज पीएमएलए कानून के तहत गिरफ्तारी, जांच और संपत्ति की जब्ती के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शक्तियों को बहाल रखने के शीर्ष अदालत के पिछले महीने के फैसले पर पुनर्विचार की याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई करेगा। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की ओर से पुनर्विचार की याचिका दी गई थी।

इस पर प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ ने बुधवार को कहा, ‘‘मौखिक सुनवाई के लिए अर्जी मंजूर की जाती है। मामले को 25 अगस्त, 2022 को सूचीबद्ध किया जाता है।’’ पीठ ने अदालत कक्ष में कार्ति की पुनर्विचार याचिका पर गौर किया।

कार्ति ने 27 जुलाई के फैसले के क्रियान्वयन पर रोक के संबंध में भी एक अर्जी दाखिल की है। अपनी पुनर्विचार याचिका में उन्होंने कहा है कि फैसले में त्रुटि स्पष्ट है और यह संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है।

शीर्ष अदालत ने मंगलवार को बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन कानून, 2016 के प्रावधानों के क्रियान्वयन पर एक फैसले में कहा था कि असाधारण मामलों में मुकदमा से पहले संपत्ति का कब्जा लेने से संबंधित धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन निदेशालय की शक्तियों पर उसके फैसले से मनमाने क्रियान्वयन की गुंजाइश रहती है।

कोर्ट ने पूर्व के फैसले में क्या कहा था?

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि पीएमएलए के फैसले में धारा 8(4) से संबंधित प्रावधान को और स्पष्ट करने की जरूरत है। शीर्ष अदालत ने 27 जुलाई के अपने फैसले में कहा कि जब्ती का औपचारिक आदेश पारित होने से पहले धारा 8(4) के तहत विवादित संपत्ति का कब्जा लेने का निर्देश अपवाद होना चाहिए न कि नियम। धारा 8(4) ईडी को न्यायिक प्राधिकार द्वारा की गई अस्थायी जब्ती की पुष्टि के चरण में जब्त की गई संपत्ति पर कब्जा करने की अनुमति देती है।

पीठ ने कहा ‘‘विजय मदनलाल चौधरी और अन्य बनाम भारत संघ में, इस अदालत ने धन शोधन निवारण कानून, 2002 (पीएमएलए) की धारा 8 के तहत जब्ती की कार्यवाही पर गौर किया और अंतरिम कब्जे से संबंधित पीएमएलए की धारा 8 (4) के क्रियान्वयन को असाधारण मामलों के अंतिम मुकदमे के समापन से पहले न्यायिक प्राधिकारी द्वारा की गई अनंतिम जब्ती को सीमित कर दिया।’’

पीठ ने कहा, ‘‘अदालत ने पहले के मामलों को उसमें लागू कानून के तहत अनूठी योजना के मद्देनजर अलग किया। उक्त निर्णय का अध्ययन करने के बाद, हमारी राय है कि उपरोक्त प्रावधान को एक उपयुक्त मामले में और अधिक स्पष्ट करने की आवश्यकता है, जिसके बिना मनमाने ढंग से लागू होने की बहुत गुंजाइश रह जाती है।’’

शीर्ष अदालत ने 27 जुलाई को, धन शोधन मामले में गिरफ्तारी, संपत्ति की कुर्की और पीएमएलए के तहत तलाशी और जब्ती से संबंधित ईडी की शक्तियों को बरकरार रखा, जिसे कार्ति चिदंबरम सहित कई याचिकाकर्ताओं ने चुनौती दी है।

शीर्ष अदालत ने पीएमएलए के कुछ प्रावधानों की वैधता को बरकरार रखते हुए कहा कि यह दुनिया भर में एक आम अनुभव है कि धन शोधन वित्तीय प्रणाली के अच्छे कामकाज के लिए एक ‘‘खतरा’’ हो सकता है और यह एक ‘‘साधारण अपराध’’ नहीं है। केंद्र इस बात पर जोर दे रहा है कि धन शोधन एक ऐसा अपराध है जो न केवल बेईमान व्यापारियों द्वारा बल्कि आतंकी संगठनों द्वारा भी किया जाता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

Web Title: Supreme Court to hear Karti Chidambaram's plea for review of PMLA verdict today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे