लोकसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर आ सकते हैं लालू, सुप्रीम कोर्ट में 10 अप्रैल को जमानत पर सुनवाई

By विनीत कुमार | Published: April 5, 2019 11:32 AM2019-04-05T11:32:57+5:302019-04-05T11:32:57+5:30

चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता लालू न्यायिक हिरासत के तहत स्वास्थ्य आधार पर पिछले कई दिनों से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं।

Supreme Court to hear bail matter of RJD Chief Lalu Prasad Yadav on 10th april | लोकसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर आ सकते हैं लालू, सुप्रीम कोर्ट में 10 अप्रैल को जमानत पर सुनवाई

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले हफ्ते इस मामले पर 10 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने सीबीआई को लालू की जमानत याचिका पर नौ अप्रैल तक जवाब देने की अनुमति दी है। 

चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता लालू न्यायिक हिरासत के तहत स्वास्थ्य आधार पर पिछले कई दिनों से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं।  लालू प्रसाद यादव अब तक सीबीआई की विशेष अदालतों द्वारा चार विभिन्न मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं और उन्हें चौदह वर्ष तक के सश्रम कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। इन मामलों में उनकी जमानत अर्जियां भी झारखंड उच्च न्यायालय से खारिज हो चुकी हैं। 


जमानत के लिए लालू के पक्ष में पैरवी करने उतरे सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले पर कोर्ट से जल्द सुनवाई की गुहार की थी। इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मामले में जांच एजेंसी को जवाब दायर करना होगा।

इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश किया वह इस याचिका पर जवाब 9 अप्रैल तक दे। लालू ने 10 जनवरी को झारखंड हाई कोर्ट की ओर से उनकी जमानत याचिका को खारिज किये जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। लालू करीब 900 करोड़ से ज्यादा के चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता है।  

ये मामले 1990 के दशक की शुरुआत में पशुपालन विभाग के कोषागार से पैसे की धोखाधड़ी करने से संबंधित थे। उस समय झारखंड बिहार का हिस्सा था जबकि लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री थे 

Web Title: Supreme Court to hear bail matter of RJD Chief Lalu Prasad Yadav on 10th april

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे