लाइव न्यूज़ :

सुप्रीम कोर्ट तैयार, क्या यौन उत्पीड़न मामले में आंतरिक जांच दूसरे राज्य को सौंपे जा सकते हैं

By भाषा | Updated: October 9, 2019 17:49 IST

न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एक आईपीएस अधिकारी की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रतिवादियों (महिला पुलिस अधिकारी और अन्य) को नोटिस जारी किये।

Open in App
ठळक मुद्देसवाल पर विचार के लिये तमिलनाडु सरकार और अन्य विभागों तथा इससे संबंधित दूसरे लोगों को नोटिस जारी किये हैं। शीर्ष अदालत ने सारा मामला तेलंगाना स्थानांतरित करने के उच्च न्यायालय के 28 अगस्त के आदेश पर रोक लगा दी है।

उच्चतम न्यायालय इस सवाल पर विचार करने के लिये तैयार हो गया है कि क्या उच्च न्यायालय आंतरिक शिकायत समिति के पास यौन उत्पीड़न के आरोपों की लंबित जांच और इस घटना के बारे में पुलिस में दर्ज प्राथमिकी किसी अन्य राज्य को स्थानांतरित कर सकते हैं।

शीर्ष अदालत ने इस सवाल पर विचार के लिये तमिलनाडु सरकार और अन्य विभागों तथा इससे संबंधित दूसरे लोगों को नोटिस जारी किये हैं। न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एक आईपीएस अधिकारी की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रतिवादियों (महिला पुलिस अधिकारी और अन्य) को नोटिस जारी किये।

भारतीय पुलिस सेवा के इस अधिकारी ने कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और समाधान) कानून, 2013 के तहत आंतरिक शिकायत समिति द्वारा की जा रही जांच और वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी ‘निष्पक्ष, स्वतंत्र और पक्षपात रहित’ जांच के लिये सारे मामले को तेलंगाना स्थानांतरित करने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है।

पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच की कार्यवाही और प्राथमिकी की जांच स्थानांतरित करने के उच्च न्यायालय के अधिकार के मुद्दे पर (महिला पुलिस अधिकारी और अन्य को) नोटिस जारी किया जाता है। शीर्ष अदालत ने सारा मामला तेलंगाना स्थानांतरित करने के उच्च न्यायालय के 28 अगस्त के आदेश पर रोक लगा दी है।

पीठ इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई करेगी। पेश मामले में तमिलनाडु में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात 44 वर्षीय महिला अधिकारी ने पिछले साल अगस्त में चेन्नई में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।

इस मामले में शिकायत की जांच के लिये आंतरिक शिकायत समिति गठित की गयी थी। बाद में महिला अधिकारी ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी। उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने आईपीएस अधिकारी की याचिका पर सुनवाई के बाद आंतरिक शिकायत समिति की जांच और प्राथमिकी तेलंगाना में स्थानांतरित कर दी थी।

महिला अधिकारी ने एक हलफनामा दाखिल किया था जिसमें उसने शिकायत समिति की जांच की कार्यवाही और प्राथमिकी केरल या किसी पड़ोसी राज्य या नयी दिल्ली स्थानांतरित करने पर सहमति व्यक्त की थी।

आईपीएस अधिकारी ने उच्च न्यायालय से कहा था कि इस कानून के तहत किसी कार्यवाही को एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने का कोई ठोस कानूनी आधार नहीं है और वैसे भी इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। राज्य सरकार के वकील ने भी न्यायालय से कहा था कि राज्य सरकार इस कार्यवाही को किसी अन्य पड़ोसी राज्य में स्थानांतरित करने के पक्ष में नहीं है। बहरहाल, उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के आरोपों की गंभीरता को देखते हुये इसे तेलंगाना राज्य मे स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। 

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टतमिलनाडुहाई कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल